कोविड से उबरे श्रीलंका के तेज गेंदबाज फर्नांडो; तीसरा टेस्ट निगेटिव रहा
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच 28 मई को ढाका में खेला जाएगा।
श्रीलंका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शिरन फर्नांडो (Shiran Fernando) बुधवार को हुए आरटी-पीसीआर टेस्ट के बाद नेगेटिव पाए गए हैं। फर्नांंडो रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच से पहले कोविड -19 पॉजिटिव पाए गए थे।
बांग्लादेश टीम के अधिकारी रबीद इमाम ने क्रिकबज को दिए बयान में कहा, "फर्नांडो का आखिरी कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है।"
हालांकि, शिरन ने बुधवार दोपहर को बीसीबी अकादमी परिसर में अपनी टीम के अभ्यास सेशन में हिस्सा नहीं लिया।
फर्नांडो ने पहले वनडे से पहले तेज गेंदबाज इसुरु उदाना और कोच चामिंडा वास के साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुधवार दोपहर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अकादमी परिसर में अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हुए।
बांग्लादेश ने पहले दो वनडे मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर लिया है, शुक्रवार को तीसरे वनडे मैच में श्रीलंका से भिड़ेगा। मेजबान टीम को को क्लीन स्वीप से बचने के लिए आखिरी वनडे मैच में हार हाल में जीत हासिल करनी होगी।
ये बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका की पहली द्विपक्षीय सीरीज हार है और इसने पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या को परेशान कर दिया है। जयसूर्या ने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
- Banglandesh Cricket Board
- BCB
- Chaminda Vaas
- Coronavirus Pandemic
- Isuru Udana
- Shiran Fernando
- Shiran Fernando bowling
- Shiran Fernando Coronavirus
- Shiran Fernando Country
- Shiran Fernando Covid-19
- Shiran Fernando News
- Shiran Fernando Records
- Shiran Fernando Updates
- Sri Lanka
- Sri Lanka Cricket
- Sri Lanka In cricket
- Sri Lanka in Sports
- sri lanka news
- Sri Lanka vs Bangladesh
COMMENTS