Advertisement

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने शुरू किया अभ्यास, गेंदबाजों पर खास ध्यान

13 मार्च को इंग्लैंड टीम के श्रीलंका दौरे से वापस लौटने के बाद से देश में क्रिकेट रुका हुआ है।

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने शुरू किया अभ्यास, गेंदबाजों पर खास ध्यान
Updated: May 31, 2020 2:12 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बाद अब श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने भी सोमवार से अभ्यास शुरू करने का ऐलान कर दिया है। लगभग दो महीनों के बाद शुरू किए गए ट्रेनिंस सेशन के दौरान सुरक्षा संबंधी सभी नियमों का पालन किया गया।

श्रीलंका में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तब से रुका हुआ है जब दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दौरे पर आई इंग्लैंड टीम अभ्यास मैच के दूसरे दिन ही लौट गई।

दो महीनों के बाद आयोजित हुए टीम के पहले ट्रेनिंग सेशन में 13 सदस्यीय स्क्वाड हिस्सा लेगा। खिलाड़ियों के साथ कोच और स्टाफ के चार सदस्य भी होंगे।

क्रिकेट श्रीलंका के जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया, "शिविर में भाग लेने वाले सदस्यों को होटल के परिसर या अभ्यास वेन्यू को छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। शिविर में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी सभी फॉर्मेट खेलने वाले ग्रुप का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसमें ज्यादातर गेंदबाज हैं। क्योंकि उन्हें (गेंदबाजों) को सक्रिय प्रतियोगिता में जाने से पहले 'कंडीशनिंग' के लिए अधिक समय की आवश्यकता होती है।"

टीम के कोच मिकी ऑर्थर ने लॉकडाउन के बाद खिलाड़ियों के लिए घर पर करने के लिए खास ट्रेनिंग रूटीन तैयार किया था। जिसका खिलाड़ियों ने पालन किया।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोबारा शुरू होने के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड सबसे पहले इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज को फिर से आयोजित करने के बारे में सोचेगा। फिलहाल ये सीरीज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित है।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement