TWITTER/BCCIभारत ने ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए पहले T20I मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को 68 रनों से मात देकर शानदार अंदाज में सीरीज का आगाज किया। इस मैच में कप्तान रोहित (64) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 41) ने कमाल की पारियां खेली जबकि तीसरे नंबर उतरे श्रेयस अय्यर को बिना खाता खोले पवेलियन जाना पड़ा। अय्यर को प्लेइंग इलेवन में मौका दिए जाने को लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान और चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष कृष्णमाचारी श्रीकांत ने दीपक हुड्डा की जगह प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर को मौका दिए जाने को लेकर कोच राहुल द्रविड़ पर निशाना साधा है।
श्रीकांत ने कहा कि सबसे छोटे प्रारूप में एक टीम को हरफनमौला की जरूरत होती है और हुड्डा को चुना जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ हाल की सीरीज में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया और गेंद के साथ भी योगदान दिया।
श्रीकांत ने फैनकोड के विशेषज्ञ पैनल पर बोलते हुए कहा, “हुड्डा कहाँ है? उन्होंने T20I में अच्छा प्रदर्शन किया, उन्होंने ODI में भी अच्छा प्रदर्शन किया। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसे वहां होना चाहिए। T20 क्रिकेट में आपको यह समझने की जरूरत है कि आपको हरफनमौला की दरकार है। बैटिंग ऑलराउंडर, बॉलिंग ऑलराउंडर, आपके लिए जितने अधिक ऑलराउंडर बेहतर हैं।”
हालांकि पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा की राय श्रीकांत से जुदा नजर आई। उन्होंने कहा, “राहुल भाई का मानना है कि अगर कोई खिलाड़ी आपके लिए पहले प्रदर्शन करता है तो उसका समर्थन करना चाहिए। फिर आप अन्य विकल्पों की ओर देखते हैं।” ओझा को बीच में टोकते हुए श्रीकांत ने कहा, “राहुल द्रविड़ का सोच हमको नहीं चाहिये। आपका सोच चाहिये। अभी चाहिये, अभी दो।” इसके बाद ओझा ने कहा कि हुड्डा तो होना ही चाहिए। फिर श्रीकांत ने कहा, “बस बात खत्म।”