×

SL VS AFG: श्रीलंका ने तीसरे वनडे में अफगानिस्तान को नौ विकेट से रौंदा, सीरीज पर 2-1 से कब्जा

117 रन के लक्ष्य को श्रीलंका ने 16 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. दुष्मंता चमीरा को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ- साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया. 

SL VS AFG

SL VS AFG (Photo credit-ICC)

हम्बनटोटा. श्रीलंका ने अफगानिस्तान को तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. 117 रन के लक्ष्य को श्रीलंका ने 16 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. दुष्मंता चमीरा को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ- साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया.

टखने की चोट के कारण आठ महीने तक बाहर रहे तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा ने 63 रन देकर चार जबकि वानिंदु हसरंगा ने सात रन देकर तीन विकेट चटकाए.लाहिरू कुमारा ने भी 29 रन देकर दो विकेट हासिल किए. इससे पहले आफगानिस्तान की टीम सिर्फ 22.2 ओवर में सिमट गई, टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (22), मोहम्मद नबी (23) और गुलबदिन नैब (20) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाए. अफगानिस्तान ने दूसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (08) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने लाहिरू कुमारा की गेंद पर फाइन लेग पर कैच थमाया.

चमीरा ने इसके बाद पांचवें ओवर में रहमत शाह (07) और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (04) को पवेलियन भेजकर अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 31 रन किया. अफगानिस्तान की टीम बमुश्किल 100 रन के आंकड़े को पार कई पाई.

117 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने पाथुम निसांका (51 रन) और दिमुथ करुणारत्ने (56 रन नाबाद) की पारी से शानदार शुरुआत की. दोनों बल्लेबाजों के बीच 84 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई. श्रीलका ने 16 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. कुसल मेंडिस 11 रन बनाकर नाबाद रहे.

सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराया था, जबकि दूसरे और तीसरे मैच में श्रीलंका ने जीत दर्ज की.

इनपुट- पीटीआई भाषा

trending this week