Advertisement

6138 करोड़ में अगले पांच साल तक स्‍टार इंडिया को मिला भारतीय टीम के मैच का प्रसारण अधिकार

स्‍टार इंडिया, जियो और सोनी पिक्‍चर्स के बीच लंबे समय तक बोली लगाई गई, अंत में स्‍टार इंडिया ने बाजी मार ली।

6138 करोड़ में अगले पांच साल तक स्‍टार इंडिया को मिला भारतीय टीम के मैच का प्रसारण अधिकार
Updated: April 5, 2018 7:52 PM IST | Edited By: Sandeep Gupta

लंबे इंतजार के बाद आखिरी भारतीय क्रिकेट टीम के मैचों के प्रसारण अधिकारों पर फैसला हो ही गया। स्टार इंडिया ने 6138 करोड़ रूपय खर्च करते हुए 2023 तक के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के मैच टीवी और डिजिटल माध्‍यम से दिखाने के अधिकार प्राप्‍त कर लिए हैं। स्टार इंडिया के पास अब आईपीएल के अलावा भारतीय क्रिकेट का प्रसारण अधिकार भी हो गया है। स्टार इंडिया ने पिछले साल सितंबर में 16347.5 करोड़ रूपये में साल 2018 से 2022 तक के लिए आईपीएल के प्रसारण अधिकार खरीदे थे।

[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-matches-to-be-broadcast-on-doordarshan-reports-698489"][/link-to-post]

प्रसारण के अधिकार पाने के लिए स्‍टार इंडिया और जियो के बीच जमकर बोली लगी। सोनी पिक्‍चर्स ने भी काफी लंबे समय तक प्रसारण अधिकार के लिए बोली लगाई, लेकिन अंत में स्‍टार इंडिया ने बाजी मार ली। स्टार इंडिया के पास आईपीएल और भारतीय क्रिकेट के प्रसारण अधिकार के अलावा 2023 तक के लिए आईसीसी टूर्नामेंटों के भी प्रसारण अधिकार हैं, जो उसने 2015 में 1.9 अरब डॉलर में खरीदा था। स्टार इंडिया ने पिछली बार 2012 में 3851 करोड़ रूपये में भारतीय मैचों का अधिकार खरीदे थे। इस बार स्‍टार इंडिया को पिछली बार की तुलना में करीब 60 प्रतिशत ज्‍यादा रकम खर्च करनी पड़ी है। नए समझौते के मुताबिक अब स्टार इंडिया को भारत के हर मैच के लिए 60 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। साथ ही आईपीएल में हर मैच के लिए उसे 54.5 करोड़ रूपये की कीमत चुकान होगी।

आईपीएल का मौजूदा सीजन सात अप्रैल से शुरू हो रहा है जो 27 अप्रैल तक चलेगा। इस बार आईपीएल में आठ टीमें हिस्‍सा लेंगी। पहला मैच चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement