टीम इंडिया © IANS
चेन्नई में खेले गए पांचवें क्रिकेट टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 75 रनों से हराकर इंग्लैंड का 4-0 से सूपड़ा साफ तो कर ही दिया साथ ही कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर डाले। गौर करने वाली बात है कि साल 1932 से टेस्ट क्रिकेट खेल रही टीम इंडिया ने पहली बार इंग्लैंड को 4-0 से सीरीज हराने में सफलता अर्जित की है। इससे पहले साल 1992- 93 में अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को 3-0 से हराने में सफलता अर्जित की थी। भारत ने इस तरह इंग्लैंड के हाथों 2011 में मिली 0-4 की हार का बदला चुका लिया। इंग्लैंड ने इसके अलावा 2012-13 में पिछले भारत दौरे पर मेजबान टीम को 2-1 से शिकस्त दी थी, टीम इंडिया ने उसका भी बदला ले लिया। ये भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड पांचवे टेस्ट का फुल स्कोरकार्ड
वैसे इंग्लैंड इससे पहले चार और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भी भारत का सफाया कर चुका है। इंग्लैंड ने 1959 में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत का 5-0 से सफाया किया था। इंग्लैंड 2011 में अपने घर में भारत का चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 4-0 से सफाया कर चुका है। वहीं टीम इंडिया ने साल 1981 के बाद दूसरी बार इंग्लैंड को 5 से ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने में सफलता अर्जित की। भारत ने साल 1981 में इंग्लैंड को 6 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया था। भारत ने इस जीत के पहले पहले सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराया था। इसके साथ भारत ने इंग्लैंड को 117 टेस्ट में 25वीं बार हराया। विराट कोहली ने टीम इंडिया की अब तक कुल 22 मैचों की कप्तानी की है जिसमें उन्होंने 14 मैचों में जीत दिलवाई है। यह मैच जितवाने का सर्वश्रेष्ठ औसत है। अन्य कप्तान-
14 विराट कोहली *
13 महेंद्र सिंह धोनी
10 एस गांगुली
7 S गावस्कर / आर द्रविड़
6 बी एस बेदी
बिना हार के सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले कप्तान
18 सुनील गावस्कर / विराट कोहली*
17 कपिल देव
14 मीटर अजहरुद्दीन
11 महेंद्र सिंह धोनी