Advertisement

आईपीएल की शुरुआत से पहले स्टीव स्मिथ की बड़ी भविष्यवाणी, यह चार टीमें प्लेऑफ खेलेगी

स्‍टीव स्मिथ के आईपीएल करियर की बात करें तो वह आरसीबी, पुणे वॉरियर्स, राजस्‍थान रॉयल्‍स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए आईपीएल खेल चुके हैं. इस बार वह आईपीएल में नई भूमिका में नजर आएंगे.

आईपीएल की शुरुआत से पहले स्टीव स्मिथ की बड़ी भविष्यवाणी, यह चार टीमें प्लेऑफ खेलेगी
Updated: March 29, 2023 7:05 PM IST | Edited By: Akhilesh Tripathi

आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होनी है. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और पुणे सुपरजायंट्स की कप्तानी कर चुके स्टीव स्मिथ इस बार आईपीएल में नई भूमिका में नजर आएंगे. स्टीव स्मिथ इस बार कमेंटरी करते नजर आएंगे. स्टीव स्मिथ ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले प्लेऑफ की चार टीमों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. स्टीव स्मिथ ने उन चार टीमों का नाम बताया है जो इस सीजन प्लेऑफ में जगह बनाएगी.

स्टीव स्मिथ के अनुसार पिछले साल की विजेता गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपरकिंग्स, लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंच सकती है. स्मिथ ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम नहीं बताया है. इसके अलावा वह पिछले सीजन में जिस टीम का हिस्सा थे, उसे भी प्लेऑफ के लायक नहीं माना है. पिछले सीजन में स्टीव स्मिथ दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे.

स्‍टीव स्मिथ के आईपीएल करियर की बात करें तो वह आरसीबी, पुणे वॉरियर्स, राजस्‍थान रॉयल्‍स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए आईपीएल खेल चुके हैं. उन्होंने आईपीएल के 103 मैच में 34.51 की औसत से 2485 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम एक शतक और 11 अर्धशतक है. स्टीव स्मिथ ने आईपीएल 2023 के लिए नीलामी में अपना नाम नहीं दिया था. साल 2022 में वह नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. इस सीजन में वह कमेंटेटर की भूमिका में नजर आएंगे. वह स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करेंगे. दो दिन पहले ही स्टीव स्मिथ ने वीडियो जारी कर अपने नए रोल की जानकारी दी थी.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement