×

स्टीव स्मिथ ने WTC फाइनल में शतक से ध्वस्त किए कई रिकॉर्ड्स, पोटिंग, गावस्कर, कोहली सब पीछे छूटे

स्टीव स्मिथ ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दूसरे दिन भारत के खिलाफ शतक जड़ा. खेल के दूसरे दिन लगातार दो गेंदों पर दो चौका लगाकर स्टीव स्मिथ ने अपना शतक पूरा किया

Steve smith

Steve smith (Photo-twitter)

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का शानदार फॉर्म जारी है. स्टीव स्मिथ ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दूसरे दिन भारत के खिलाफ शतक जड़ा. खेल के दूसरे दिन लगातार दो गेंदों पर दो चौका लगाकर स्टीव स्मिथ ने अपना शतक पूरा किया. इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. स्मिथ ने 229 गेंद में अपना शतक पूरा किया.

स्टीव स्मिथ अब भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में जो रुट की बराबरी कर ली है. स्टीव स्मिथ का भारत के खिलाफ यह नौवां शतक है, जो रुट के नाम भारत के खिलाफ नौ शतक है. इसके अलावा स्मिथ ने विराट कोहली, रिकी पोटिंग और सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया है. स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए शतक लगाने के मामले में मैथ्यू हेडन के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है.

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज:

स्टीव स्मिथ- नौ शतक

जो रुट- नौ शतक

रिकी पोटिंग- आठ शतक

गैरी सोबर्स- आठ शतक

विव रिचर्ड्स- आठ शतक

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज:

रिकी पोटिंग- 41 शतक
स्टीव वॉ- 32 शतक
स्टीव स्मिथ- 31 शतक
मैथ्यू हेडन- 30 शतक
डॉन ब्रैडमेन- 29 शतक

स्टीव स्मिथ ने इस शतक के साथ भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. उन्होंने विराट कोहली, रिकी पोटिंग और सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टेस्ट मैचों में विराट कोहली रिकी पोंटिंग और सुनील गावस्कर के साथ संयुक्त रूप से आठ-आठ शतक के साथ तीसरे स्थान हैं. स्टीव स्मिथ नौ शतक के साथ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए, सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा 11 शतक है.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक:

सचिन तेंदुलकर 39 मैच 3630 रन, 11 शतक
स्टीव स्मिथ 19 मैच 1987 रन, 09 शतक
विराट कोहली 25 मैच 1979 रन, 8 शतक
रिकी पोंटिंग 29 मैच 2555 रन, 8 शतक
सुनील गावस्कर 20 मैच 1550 रन, 8 शतक

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शतक लगाने वाले बल्लेबाज:

ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)

स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)

trending this week