स्टीव स्मिथ (File photo)एशेज सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने तीन साल बाद ऑस्ट्रेलिया के टी20 स्क्वाड में वापसी की है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए मंगलवार को 14 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया है।
स्मिथ के साथ उनके साथी खिलाड़ी डेविड वार्नर भी लंबे समय बाद टी20 फॉर्मेट में लौटेंगे। वार्नर ने आखिरी टी20 मैच में 21 फरवरी 2018 को न्यूजीलैंड के दौरे पर खेला था।
एरोन फिंच की अगुवाई वाली इस टीम में वार्नर सलामी बल्लेबाज और स्मिथ नंबर तीन के बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे। स्मिथ और वार्नर के अलावा एशेज स्क्वाड से तेज गेंदबाजों पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क को भी टी20 टीम में जगह मिली है।
टीम की उप कप्तानी विकेटकीपर एलेक्स कैरे और पेसर कमिंस करेंगे। वहीं ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस, बल्लेबाज क्रिस लिन और डार्सी शॉर्ट को स्क्वाड में जगह नहीं मिली है।
स्पाइनल सर्जरी के चलते 2019-20 सीजन से बाहर हुए जेसन बेहरेनडॉर्फ
ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “आज से ठीक एक साल बाद ऑस्ट्रेलिया पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगी और हमने उसे ध्यान में रखकर ये स्क्वाड चुना है। हमने ऐसा स्क्वाड तैयार किया है जो हमें उस टूर्नामेंट में आगे ले जाएगा। हमने जो स्क्वाड चुना है उसमें सभी की भूमिकाएं निश्चित है और हमारा विश्वास है कि इससे हमें मैच हालातों के हिसाब से बदलाव करने में मदद मिलेगी।”
ऑस्ट्रेलिया टीम: एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन अगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैकडरमॉट, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, बिली स्टेनलेक, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, एंड्रयू टाय, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।