IPL 2023: हो गया खुलासा, तो इस टीम के साथ जुड़ रहे हैं Steve Smith
Steve Smith अब किस टीम के साथ जुड़कर आईपीएल 2023 का हिस्सा बन रहे हैं इस बात का खुलासा हो गया है. स्मिथ ने कहा है कि वह इस टीम का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हैं.
स्टीव स्मिथ आखिर आईपीएल 2023 में किस टीम के साथ जुड़ेंगे इस बात का खुलासा हो गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाने वाले स्मिथ इस बार बिलकुल ही अलग भूमिका में नजर आएंगे. स्मिथ के हाथों में न तो बल्ला होगा और न ही गेंद. यह ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर आईपीएल में इस बार हाथों में माइक थामे विशेषज्ञ के रूप में नजर आएगा.
मंगलवार को आधिकारिक प्रसारणकर्ता की ओर से दी गई जानकारी में इस बात का खुलासा किया गया कि दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को विशेषज्ञ टीम में शामिल किया है. स्मिथ के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 42 शतक हैं. टेस्ट क्रिकेट में 30 और वनडे इंटरनैशनल में 12 सेंचुरी लगा चुके स्मिथ की खेल की समझ और उसके हिसाब से फैसले लेने की क्षमता का हर कोई कायल है.
अपने खेल से स्मिथ ने अलग पहचान बनाई है और यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर इस नई भूमिका में वह खुद को कैसे ढालते हैं. ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान को हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के अंतिम दो मैचों और भारत के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का कार्यवाहक कप्तान बनाया गया था. ऑस्ट्रेलिया ने उनकी कप्तानी में खेले गए दो टेस्ट मैचों मे से एक जीता और एक मैच ड्रॉ रहा. वहीं वनडे सीरीज में कंगारू टीम ने भारत को 2-1 से हराया था. इसके बाद यह मांग उठने लगी थी कि स्मिथ को पूर्णकालिक कप्तान बनाया जाए. हालांकि उन्होंने खुद ही साफ कर दिया था कि उनका दौर गुजर चुका है और अब पैट कमिंस को ही कप्तान रहना चाहिए.
सोमवार को स्मिथ ने एक वीडियो ट्वीट कर सभी को हैरान कर दिया था. उन्होंने कहा था कि वह आईपीएल में एक टीम के साथ जुड़ने वाले हैं. उन्होंने ट्वीट किया था, 'नमस्ते इंडिया, मेरे पास आपके लिए उत्साहित करने वाली खबर है. मैं आईपीएल 2023 जॉइन कर रहा हूं. मैं एक शानदार और जुनूनी टीम के साथ जुड़ रहा हूं. '
स्मिथ के इस ट्वीट के बाद यह कयास लगने शुरू हो गए कि आखिर वह किस टीम के साथ जुड़ सकते हैं. और अगर वह जुड़ेंगे तो उनकी भूमिका क्या होगी. लेकिन मंगलवार को आधिकारिक प्रसारणकर्ता की ओर से जारी विज्ञप्ति में खुलासा किया गया कि स्मिथ की भूमिका एक विशेषज्ञ की होगी.
स्मिथ ने बयान में कहा, 'मुझे लगता है कि मैं खेल को अच्छी तरह से समझता हूं तो उम्मीद है कि आईपीएल देखने वाले सभी दर्शकों को कुछ अच्छी जानकारी दे पाऊंगा. मैं बेशक स्टार स्पोर्ट्स की टीम को जॉइन कर बहुत उत्साहित हूं. और में इस नए अनुभव के अच्छे रहने की आशा करता हूं.'
COMMENTS