ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2021-2023) का फाइनल 7 जून से ओवल में खेला जाएगा. टीम इंडिया के खिलाड़ी अलग-अलग ग्रुप में इंग्लैंड में पहुंच चुके हैं. इंग्लैंड की राजधानी लंदन में स्थित इस स्टेडियम पर क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े खिताबों में शुमार इस चैंपियनशिप के लिए इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला होगा. दो साल तक टेस्ट क्रिकेट में चोटी पर रहने वाली दो टीमों के बीच इस ट्रॉफी को लेकर क्रिकेट के चाहने वाले करोड़ों फैंस के दिल में बहुत उत्साह होता है.
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का मानना है कि ओवल का मैदान बल्लेबाजी करने के लिए बहुत अच्ची जगह है. स्मिथ ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ बातचीत में कहा, ‘ओवल क्रिकेट खेलने की बहुत अच्छी जगह है. यहां आउटफील्ड बिजली की तरह तेज है. एक बार अगर आपकी निगाहें जम जाएं तो फिर यहां बल्लेबाजी करना काफी मजेदार है. इंग्लैंड की पिचों के हिसाब से यहां उछाल और रफ्तार बहुत अच्छी होती है. तो यह एक शानदार मुकाबला होगा.’
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यहां स्पिनर्स के लिए बहुत मदद मिल सकती है. उन्होंने कहा, ‘मैच के तीसरे-चौथे दिन स्पिनर्स को मदद मिल सकती है. तो हमें उसी तरह की परिस्थिति मिल सकती है जैसी भारत में मिली थी.’
आईपीएल से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेली गई थी. भारत ने वह सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी. पहले दो टेस्ट मैच भारत ने जीते थे. इसके बाद नियमित कप्तान पैट कमिंस स्वदेश लौट गए थे और फिर स्मिथ ने ही टीम का कमान संभाली. इसमें से एक मैच ड्रॉ रहा और एक टेस्ट ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीता. स्टीव ने प्रभावी कप्तानी की थी और इसके बाद उन्हें ही कप्तान बनाए जाने की बात की थी. हालांकि स्मिथ ने ऐसी किसी संभावना से इनकार कर दिया था.