Advertisement

'तेज गेंदबाजों के छह हफ्ते में पांच टेस्ट खेलने का प्रभाव पूरी सीरीज पर पड़ेगा'

'तेज गेंदबाजों के छह हफ्ते में पांच टेस्ट खेलने का प्रभाव पूरी सीरीज पर पड़ेगा'

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ का मानना है कि इंग्लैंड में होने वाली एशेज सीरीज में दोनों टीमों के पास बराबर का मौका है।

Updated: July 28, 2019 2:12 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ का कहना है कि एशेज सीरीज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के पास बराबरी का मौका होगा जिसमें मेहमान टीम 18 साल के बाद सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी।

ऑस्ट्रेलिया में 2010-11 सीरीज को छोड़कर (जिसमें इंग्लैंड ने 3-1 से जीत हासिल की थी) घरेलू मैदान हमेशा निर्णायक रहा है। वॉ की टीम ने 2001 में इंग्लैंड में सीरीज 4-1 से जीती थी।

लेकिन 54 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई वॉ ने कहा, ‘‘मेरा सचमुच मानना हे कि दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों के लिए छह हफ्तों में पांच टेस्ट खेलना बहुत बड़ा काम होगा और इसका पूरी सीरीज में बड़ा प्रभाव पड़ सकता है जैसे जेम्स एंडरसन चोटिल हो जाए या फिर हमारे लिए मिशेल स्टार्क चोटिल हो जाए। इससे लाइन-अप पर काफी प्रभाव पड़ सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टीम में गहराई महत्वपूर्ण होगी लेकिन मुझे सच में लगता है कि अगर मैं सट्टेबाजी करने वाला व्यक्ति होता तो मैं किसी भी टीम का समर्थन नहीं करता क्योंकि मुझे नहीं पता कि कौन जीतने वाला है। मुझे लगता है कि ये शानदार सीरीज होने जा रही है।’’
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement