RR vs RCB: मेगा ऑक्शन में ही लिख दी गई थी राजस्थान की जीत की कहानी, संगाकारा ने अब किया खुलासा
राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को IPL 2022 के क्वालीफायर-2 में 7 विकेट से हराने के साथ ही इतिहास रच दिया।
राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को IPL 2022 के क्वालीफायर-2 में 7 विकेट से हराने के साथ ही इतिहास रच दिया। राजस्थान दूसरी बार IPL के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा। इससे पहले टीम ने 2008 में फाइनल में पहुंचने के साथ-साथ खिताब पर भी कब्जा जमाया था। अब 29 मई को अहमदाबाद में RR की टीम गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। राजस्थान की इस जीत में जितना योगदान खिलाड़ियों का है उतना ही पर्दे के पीछे रहने वाले कोच और स्टाफ का भी। इस बात का खुलासा टीम के डॉयरेक्टर और क्रिकेट कुमार संगाकारा ने शानदार जीत के बाद किया।
कुमार संगाकारा ने बताया, "यह जीत हमारे लिए काफ़ी सुखद है। गुजरात के खिलाफ करीबी मुकाबले में हार के बाद हमने शानदार वापसी की। बटलर अच्छे से जानते हैं कि उन्हें कब अपने गियर बदलने हैं। वो कमाल के खिलाड़ी हैं और इस खेल को बहुत अच्छे से समझते हैं।"
संगाकारा ने गेंदबाजों की तारीफ में कहा, "पूरी गेंदबाजी यूनिट शानदार लाजवाब थी। खास तौर पर प्रसिद्ध का नाम लेना चाहता हूं जिसने पिछले मुक़ाबले में मिलर से लगातार तीन छक्के खाने के बाद भी अपना आत्मविश्वास नहीं खोया। इसके बाद उन्होंने नेट्स पर काफी अच्छी गेंदबाजी की। इसके बाद ट्रेंट बोल्ट और ओबेद मकॉए। ओबेद की मां बीमार चल रही हैं,लेकिन उन्होंने खुद को इससे परे रखकर मकॉए मैच पर फोकस किया। अब उनकी मां की हालत में सुधार हो रहा है। अश्विन और चहल का योगदान काफी अहम रहा है।"
संगाकारा ने मेगा ऑक्शन को याद करते हुए कहा, "ऑक्शन में हमने अपने 90-95 प्रतिशत रकम अपनी प्लेइंग इलेवन को बनाने में खर्च की थी। हमने खिलाड़ियों को ख़रीदने से पहले काफ़ी मेहनत की थी। हम अनुभव पर काफी जोर देते हैं। हमारे पास कई युवा खिलाड़ी हैं जो बाद में स्टार बनेंगे। हमारी प्लेइंग इलेवन में अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की अच्छी हिस्सेदारी है। पूरा श्रेय जाइल्स लिंडसे, हमारे एनेलिस्ट, जुबिन बरुचा और बाकी स्टाफ को जाता है। जीत यूं ही नहीं आती। मैदान पर बहुत सारी योजना, कड़ी मेहनत और काम करना होता है।"
COMMENTS