कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण इस समय क्रिकेट की सभी गतिविधियां ठप्प हैं। कोरोनावायरस के बाद इस खेल की शुरुआत किस तरह होगी इसको लेकर खिलाड़ियों के मन में चिंता बनी है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि देश में क्रिकेट की वापसी को तय करने में सरकार की बड़ी भूमिका होगी।
सौरव गांगुली: कोरोनावायरस से पैदा हुई स्थिति खतरनाक पिच पर टेस्ट मैच खेलने जैसी
उन्होंने हालांकि कहा कि जब भी खेलने की जरूरत होती है तो वह व्यक्तिगत रूप से कभी भी नर्वस महसूस नहीं करते हैं। डेली मेल ने ब्रॉड के हवाले से कहा, ‘क्रिकेट पूरी तरह से सरकार द्वारा चलाया जाएगा। अब ऐसा नहीं है कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) अकेले यह तय करेंगे कि हम कब वापसी करेंगे।’
बकौल ब्रॉड, ‘सरकार आगे बढ़कर इस पर फैसला करेगी और फिर हम खिलाड़ियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि हम मैच के लिए शारीरिक रूप से फिट हैं। मुझे पता है कि लाइव मैच नहीं देखने पर मुझे कैसा लगता है और लाइव स्पोर्ट्स मुझे कितना आनंद देता है।’
ब्रॉड ने कहा कि वह मेडिकल स्टाफ पर पूरा भरोसा करते हैं और इस वजह से वह नर्वस नहीं हैं।
रोहित, शमी ने जताई इच्छा, लय में लौटने के लिए NCA में प्रैक्टिस का मिले मौका
33 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘मुझे पता है कि हर कोई इस बारे में बहुत अलग तरह से महसूस करता है। सर्जियो एग्युरो इस बारे में बात करते हैं कि खिलाड़ी कितने नर्वस होंगे। लेकिन, निजी तौर पर मैं नहीं होऊंगा।’
ब्रॉड ने कहा, ‘मुझे अपनी ईसीबी की चिकित्सा टीम पर पूरा भरोसा है। मैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी निक पियर्स को काफी समय से जानता हूं। मुझे उनपर और उनकी टीम पर पूरा विश्वास है कि वह क्रिकेट की भलाई के लिए सही करेंगे।’