Twitterकप्तान जसप्रीत बुमराह ने एजबेस्टन में खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच के दूसरे दिन कमाल कर दिया। बुमराह ने 84वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए स्टुअर्ट ब्रॉड की धुनाई करते हुए 35 रन बटोर लिए। इस तरह ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे मंहगा ओवर फेंकने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
बुमराह ने ब्रॉड के 18वें ओवर की पहली गेंद पर चौका बटोरा और फिर अगली गेंद पर वाइड के जरिए चौका आया। दूसरी गेंद नो बॉल करार दी गई जिस पर उन्होंने छक्का जड़ा। अगली 3 गेंदों पर चौका बटोरते हुए फिर 5वीं गेंद पर लंबा छक्का लगा दिया। आखिरी गेंद पर भले ही एक रन आया लेकिन तब तक ओवर से 35 रन आ चुके थे।
इस महंगे ओवर को देखने के बाद सबको 2007 T20 वर्ल्ड कप के उस ओवर की याद आ गई जिसमें युवराज सिंह ने ब्रॉड को लगातार 6 छक्के जड़ते हुए इतिहास रच दिया था। तब से लेकर अब तक ब्रॉड के नाम T20 क्रिकेट में सबसे महंगा ओवर फेंकने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है।
टेस्ट क्रिकेट के सबसे महंगे ओवर
-
- 35 जसप्रीत बुमराह VS स्टुअर्ट ब्रॉड, बर्मिंघम 2022
- 28 ब्रॉयन लारा VS पीटरसन, जोहान्सबर्ग 2003
- 28 जॉर्ज बेली VS जेम्स एंडरसन, पर्थ 2013
- 28 केशव महाराज VS जो रूट, पोर्ट एलिजाबेथ 2020
- 27 शाहिद अफरीदी VS हरभजन सिंह, लाहौर 2006