ब्रॉड को बाहर करने को लेकर मचे बवाल में कूदे साथी जेम्स एंडरसन, बोले- अच्छा ही हुआ क्योंकि…
कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स ने स्टुअर्ट ब्रॉड पर युवा जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड को तरजीह दी है.
कोरोना काल में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (England vs West Indies) के बीच टेस्ट सीरीज शुरू हुई तो पहले ही मुकाबले में स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) को जगह नहीं मिलने के कारण बवाल हो गया. कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने प्लेइंग इलेवन में मार्क वुड (Mark Wood) और जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) जैसे युवा गेंदबाजों को तरजीह दी. इस मामले में जेम्स एंडरसन (James Anderson) की प्रतिक्रिया भी अब सामने आई है.
जेम्स एंडरसन ने कहा, “प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने से स्टुअर्ट ब्रॉड काफी ज्यादा निराश हैं, लेकिन यह भी सच है कि बॉड जैसे बड़े खिलाड़ी का बैठना यह दर्शाता है कि हमारी गेंदबाजी की स्ट्रेंथ काफी मजबूत है.
जेम्स एंडरसन ने यह प्रतिक्रिया तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद आधिकारिक ब्रॉडकास्टर से बातचीत के दौरान दी. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक एंडरसन ने कहा, “यह इंग्लैंड क्रिकेट के लिए काफी अच्छा कि ब्रॉड जैसा बड़ा खिलाड़ी आज बाहर बैठा है. वो टीम में खेलने के लिए काफी काफी बेकरार है. वो टीम की तरक्की का हिस्सा है. सकारात्मक बात यह है कि ग्रुप के तौर पर हम आगे बढ़ रहे हैं.”
बता दें कि मैच में ब्रॉड की जगह शामिल किए गए आर्चर पहली पारी में एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं. मेजबान टीम खराब बल्लेबाजी और लचर गेंदबाजी के कारण पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज से 114 रन से पिछड़ गई है.
COMMENTS