वेस्टइंडीज के कोच स्टुअर्ट लॉ ने पद से दिया इस्तीफा
स्टुअर्ट लॉ वेस्टइंडीज का कोच पद छोड़कर अगले सीजन में इंग्लिश काउंटी मिडिलसेक्स से जुड़ जाएंगे।
2019 में इंग्लैंड में खेले जाने वाले आईसीसी विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के कोच स्टुअर्ट लॉ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
वेस्टइंडीज की टीम को भारत दौरे पर अगले महीने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलना है। स्टुअर्ट लॉ अगले साल जनवरी तक टीम के साथ जुड़े रहेंगे। भारत के साथ खेली जाने वाली सीरीज के लिए वह टीम के साथ मौजूद रहेंगे।
स्टुअर्ट लॉ वेस्टइंडीज का कोच पद छोड़कर अगले सीजन में इंग्लिश काउंटी मिडिलसेक्स से जुड़ जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व बल्लेबाज ने मिडिलसेक्स के खिलाफ चार साल का करार किया है। वह वेस्टइंडीज के भारत और बांग्लादेश दौरे के बाद जनवरी में इस काउंटी से जुड़ जाएंगे।
लॉ काउंटी की कोचिंग का प्रस्ताव स्वीकार कर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मिडिलसेक्स का कोच बनना सम्मान की बात है। मैंने वेस्टइंडीज के साथ बिताए गए समय का पूरा आनंद लिया। स्टाफ और खिलाड़ियों को मेरी शुभकामनाएं।’’
श्रीलंका और बांग्लादेश में कुछ समय बिताने के बाद 49 वर्षीय लॉ ने जनवरी 2017 में वेस्टइंडीज का कोच पद संभाला था। उनकी अगुवाई में वेस्टइंडीज ने पिछली गर्मियों में इंग्लैंड के खिलाफ हैंडिग्ले में यादगार जीत दर्ज की थी।
भारतीय दौरे पर वेस्टइंडीज की टीम को दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी-20 मुकाबले की सीरीज खेलनी है। 4 अक्टूबर को पहले टेस्ट मैच के साथ शुरू हो रहा यह दौरा नवंबर 11 को टी-20 मुकाबले के साथ खत्म होगा।
COMMENTS