वेस्टइंडीज और बोर्ड अध्यक्ष एकादश के बीच खेला गया दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच ड्रॉ हो गया।
बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने पहले दिन अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 360 रन बनाकर घोषित की थी।
जवाब में वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 366 रन बनाकर घोषित की। मेहमान टीम को पहली पारी में 6 रन की बढ़त प्राप्त थी।
वेस्टइंडीज की ओर से सुनील अम्ब्रीस ने सबसे अधिक 98 गेंदों पर नाबाद 114 रन बनाए। ओपनर क्रेग ब्रैथवेट 52 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए वहीं किरोन पॉवेल ने 44 रन का योगदान दिया।
शाई होप ने 36 रन की पारी खेली जबकि शेन डोरिच ने 69 गेंदों पर 65 रन बनाए। बोर्ड अध्यक्ष एकादश की ओर से तेज गेंदबाज अवेश खान ने सबसे अधिक 4 जबकि सौरभ कुमार ने दो विकेट लिए। एक विकेट जलज सक्सेना के खाते में गया।
इससे पहले बोर्ड अध्यक्ष एकादश की ओर से पहले दिन अंकित बावने ने नाबाद 116 रन बनाए थे वहीं मयंक अग्रवाल 90 रन बनाकर आउट हुए थे। श्रेयस अय्यर ने 61 रन की पारी खेली थी।
भारत दौरे पर वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज से पहले एक ही अभ्यास मैच खेलने का मौका मिला। इसके बाद दोनों टीमें 4 अक्टूबर से पहला टेस्ट मैच राजकोट में खेलेंगी। सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 12 अक्टूबर से हैदराबाद में खेला जाएगा।