×

केएल राहुल को मिला गावस्कर का साथ, बोले- टीम के लिए कुर्बानी की

सुनली गावस्कर का कहना है कि केएल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज होने चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल ने दो मैचों में भारतीय टीम के लिए अपना विकेट कुर्बान किया।

kl rahul

केएल राहुल बतौर ओपनर भारतीय टीम प्रबंधन की पहली पसंद हैं. लेकिन उनका मौजूदा फॉर्म अच्छा नहीं है. और इसी वजह से अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनकी जगह को लेकर तमाम सवाल उठाए जा रहे हैं. हालांकि टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनली गावस्कर ने राहुल का समर्थन किया है.

राहुल तीनों फॉर्मेट में बतौर ओपनर टीम इंडिया की पहली पसंद हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हालिया टी20 इंटरनैशनल सीरीज में उन्होंने एक तेज-तर्रार हाफ सेंचुरी भी लगाई थी. राहुल ने सीरीज के पहले मुकाबले में 35 गेंद पर 55 रन की पारी खेली थी. हालांकि राहुल इसके बाद अगले दो मैचों में कुछ खास नहीं कर सके और उन्होंने कुल 66 रन ही बनाए.

हालांकि सुनील गावस्कर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान राहुल को ही बतौर ओपनर आजमाने की पैरवी की है. गावस्कर ने ध्यान दिलाया कि राहुल ने आखिरी दो टी20 इंटरनैशनल मुकाबलों में टीम के लिए अपना विकेट कुर्बान कर दिया.

गावस्कर ने कहा, ‘देखिए, दोनों बार वह वही कर रहे थे जिसकी उम्मीद टीम ने उनसे लगाई थी. आपने देखा कि उन्होंने पहले मैच में हाफ सेंचुरी लगाई थी लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने पहली ही गेंद से आक्रमण करना पड़ा क्योंकि यह सिर्फ 8 ओवर का मैच था. उन्होंने टीम के लिए अपना विकेट कुर्बान कर दिया.’

नागपुर में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में राहुल ने 6 गेंद पर 109 रन बनाए. वहीं हैदराबाद में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में वह चार गेंद पर एक रन बनाकर आउट हो गए. गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत में कहा, ‘इसी तरह तीसरे मैच की बात करें तो आपको शुरू से ही 9 रन प्रति ओवर की जरूरत थी. शुरुआत से हे आक्रमक क्रिकेट खेलना आसान नहीं होता. उन्होंने वहां भी अपने विकेट की कुरबानी दी.’

trending this week