VIDEO: ये नहीं देखा तो फिर क्या देखा, 73 साल के गावस्कर ने ओपनिंग सेरेमनी में डांस से बांधा समा

जिस वक्त रश्मिका मंदाना स्टेज पर डांस कर रही थी तो गावस्कर कमेंट्री बॉक्स में संजय मांजरेकर और साइमन डोल के साथ बैठे थे.

VIDEO: ये नहीं देखा तो फिर क्या देखा, 73 साल के गावस्कर ने ओपनिंग सेरेमनी में डांस से बांधा समा
Updated: April 1, 2023 10:21 PM IST | Edited By: Vanson Soral

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 16वें सीजन का आगाज बड़े ही धमाकेदार अंदाज में हुआ. IPL 2023 के पहले मैच से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें सबसे पहले मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा. इसके बाद साउथ इंडियन एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना ने कई शानदार गानों पर डांस परफॉर्मेंस दी जिसे देख स्टेडियम में मौजूद दर्शक ही नहीं महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी थिरकने लगे. गावस्कर का ये डांस अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जिस वक्त रश्मिका मंदाना स्टेज पर डांस कर रही थी तो गावस्कर कमेंट्री बॉक्स में संजय मांजरेकर और साइमन डोल के साथ बैठे थे. जैसे ही रश्मिका ने 'सामी-सामी' गाने पर ठुमके लगाए तो कुर्सी पर बैठे गावस्कर भी अपने हाथ हिलाने लगे. इसके बाद गावस्कर कुर्सी से उठे और खड़े होकर अपनी कमर मटकाने लगे. गावस्कर के इस डांस को कमेंट्री बॉक्स में मौजूद स्टॉफ ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.

 

IPL 2023 के पहले मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स को डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के अर्धशतक से गुजरात टाइटंस ने IPL 2023 में अपने अभियान का आगाज जीत से किया. चेन्नई सुपर किंग्स के 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम ने गिल (36 गेंद में 63 रन) के अर्धशतक से चार गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 182 रन बनाकर जीत दर्ज की जो इस टीम के खिलाफ तीन मैचों में उसकी तीसरी जीत है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neroli Meadows (@nezm)

CSK ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (50 गेंद में 92 रन, नौ छक्के, चार चौके) के अर्धशतक से सात विकेट पर 178 रन बनाए। उनके अलावा सिर्फ मोईन अली (23) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए. गुजरात की ओर से लेग स्पिनर राशिद खान ने 26, मोहम्मद शमी ने 29 जबकि अल्जारी जोसेफ ने 33 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए.

 

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement