साल 1972 से 1983 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अंपायर की भूमिका निभाने वाले माधव गोथोस्कर से जब भारत का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुनने को कहा गया तो उन्होंने सचिन तेंदुलकर नहीं बल्कि पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का नाम लिया।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में पूर्व अंपायर ने कहा, “बेशक तेंदुलकर एक महान बल्लेबाज थे लेकिन गावस्कर महानतम थे। गावस्कर ने अपने करियर के दौरान जिस क्वालिटी के तेज गेंदबाजी अटैक का सामना किया, बिना हेलमेट के, किसी और समय का और कोई और बल्लेबाज उसकी बराबरी नहीं कर सकता है।”
11 साल लंबे अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान गोथोस्कर ने 23 टेस्ट शतक देखें हैं लेकिन गावस्कर के बनाए शतक उनके पसंदीदा हैं।
उन्होंने कहा, “उनमें से पांच शतक गावस्कर ने बनाए थे लेकिन मेरा सबसे पसंदीदा दिल्ली में बनाया उनका 29वां शतक है। वो मेरा पसंदीदा उनके रन बनाने की तरीके की वजह से है।”
India vs New Zealand: साउथम्पटन में बंद नहीं हुई बारिश तो छह दिन तक खिंच सकता है WTC फाइनल
गोथोस्कर ने आगे कहा, “मुझे हमेशा ही गावस्कर का डिफेंस मजबूत लगा है लेकिन उस दिन उनकी पारी आक्रामक थी। वो मैल्कम मार्शल और माइकल होल्डिंग को मैदान के चारों तरफ हिट कर रहे थे। उस पारी के साथ उन्होंने डॉन ब्रैडमेन के 29 शतकों की रिकॉर्ड की बराबरी भी की थी।”
भले ही गोथोस्कर पूर्व दिग्गज गावस्कर की बल्लेबाजी को पसंद करते हैं लेकिन उन्होंने साफ कहा कि मैदान पर वो किसी भी खिलाड़ी के फैन के तौर पर नहीं उतरते थे।
उन्होंने कहा, “मैं मैदान पर किसी खिलाड़ी के प्रशंसक के तौर पर कभी नहीं उतरा, चाहे खिलाड़ी भारतीय हो या विदेशी। जब आपका कोई फेवरेट नहीं होता है तो आपके लिए मुश्किल फैसले लेना आसान हो जाता है।”