Advertisement

वनडे में क्यों बार-बार फ्लॉप हो रहे हैं सूर्य कुमार यादव, सुनील गावस्कर ने बताई वजह

गावस्कर ने कहा कि सूर्यकुमार यादव का बल्लेबाजी स्टान्स काफी खुला है, जो टी20 में ठीक है लेकिन वनडे में प्रभावी नहीं साबित हो रहा है.

वनडे में क्यों बार-बार फ्लॉप हो रहे हैं सूर्य कुमार यादव, सुनील गावस्कर ने बताई वजह
Updated: March 20, 2023 2:11 PM IST | Edited By: Akhilesh Tripathi

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव का बल्ला वनडे सीरीज में खामोश है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में सूर्य कुमार यादव लगातार दो बार 'गोल्डन डक' का शिकार हुए हैं. टी-20 में भारत के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक सूर्य कुमार यादव के वनडे में प्रदर्शन को लेकर सवाल उठने लगे हैं. सोशल मीडिया पर भी सूर्य कुमार यादव लोगों के निशाने पर हैं. भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने वनडे में सूर्य कुमार यादव के फ्लॉप होने पर रिएक्ट किया है.

सूर्य कुमार यादव की बल्लेबाजी में तकनीकी खामियां: गावस्कर

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि वह (सूर्या) जब बैटिंग करने आते हैं तो उनका स्टंप साफ नजर आता है, टी-20 क्रिकेट के लिए यह अच्छा है, लेकिन लॉन्ग फॉर्मेट में यह मुश्किल पैदा करता है. गावस्कर ने सूर्य कुमार यादव की तकनीक पर सवाल उठाया. गावस्कर ने कहा कि सूर्य कुमार यादव को अपने बैटिंग कोच के साथ मिलकर इस परेशानी को खत्म करना होगा.

गावस्कर ने कहा कि सूर्यकुमार यादव का बल्लेबाजी स्टान्स काफी खुला है, जो टी20 में ठीक है लेकिन वनडे में प्रभावी नहीं साबित हो रहा है. वनडे क्रिकेट में जब गेंद को पैर के ठीक पास रखा जाता है, तो इस स्टान्स के साथ बल्ला निश्चित रूप से अक्रॉस आएगा, यह सीधे नहीं आ सकता है. इसलिए यदि गेंद अंदर स्विंग होती है, तो उन्हें कठिनाई होगी. बल्लेबाजी कोच इस समस्या को सुलझा सकते हैं.

पिछली 11 वनडे पारियों में 6 बार दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके हैं सूर्य कुमार यादव: 

सूर्यकुमार अपनी पिछली 11 वनडे पारियों में 6 बार दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं. ऐसा वनडे में दूसरी बार हुआ है, जब सूर्या बगैर खाता खोले आउट हुए, सूर्या ने पिछली 11 वनडे पारियों में 13.66 के बेहद खराब औसत से सिर्फ 123 रन ही बनाए हैं.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement