×

WTC फाइनल में क्या होगी टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती, दिग्गज सुनील गावस्कर ने बताया

सुनील गावस्कर ने कहा, रहाणे को इंग्लैंड में खेलने का काफी अनुभव है, उन्होंने इंग्लैंड में काफी रन जुटाये हैं, इसलिये हां, मुझे लगता है कि वह पांचवें नंबर पर अहम खिलाड़ी साबित होगा

Sunil Gavaskar

Sunil Gavaskar (Photo-TWITTER)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीत 07 जून से 11 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर को लगता है कि अगले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में भारतीय खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती आईपीएल टी20 प्रारूप से बाहर निकलने की होगी.

रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम सात जून से ‘द ओवल’ में डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलेगी जिसमें खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा लेकर पहुंचेंगे, आईपीएल सोमवार को समाप्त हुआ जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने रिकॉर्ड बराबरी करते हुए पांचवीं ट्राफी हासिल की।

गावस्कर ने मंगलवार को स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि सबसे बड़ी परीक्षा यही होगी कि हर कोई टी20 प्रारूप खेलकर आयेगा और टेस्ट क्रिकेट लंबा प्रारूप है, इसलिये मुझे लगता है कि यह बड़ी चुनौती होने वाली है. उन्होंने साथ ही कहा कि सभी भारतीय खिलाड़ियों में केवल अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ही लंबे प्रारूप के अनुरूप ढले हुए हैं क्योंकि वह काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. गावस्कर ने कहा कि उनके (भारत) पास केवल चेतेश्वर पुजारा हैं जो इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में खेलते रहे हैं इसलिये वही एकमात्र खिलाड़ी होगा जो इन परिस्थितियों में लंबे प्रारूप में खेल रहा था, इसलिये उनके लिए यह बड़ी चुनौती होने वाली है.

अंजिक्य रहाणे ने लंबे समय से चल रही खराब फॉर्म के बाद आईपीएल में मजबूत वापसी की और चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के इस सत्र में खिताब जीतने में मदद की, उनके बारे में गावस्कर ने कहा कि 34 साल के इस खिलाड़ी का इंग्लैंड की परिस्थितियों में अनुभव टीम के लिये फायदेमंद होगा. उन्होंने कहा कि उसे इंग्लैंड में खेलने का काफी अनुभव है, उन्होंने इंग्लैंड में काफी रन जुटाये हैं, इसलिये हां, मुझे लगता है कि वह पांचवें नंबर पर अहम खिलाड़ी साबित होगा. मेरा यह भी मानना है कि उसे खुद को साबित करना है, मुझे अब भी लगता है कि उसमें काफी क्रिकेट बचा है और यह उसके लिये शानदार मौका होगा.

क्रिकेटर से कमेंटेंटर बने गावस्कर ने उम्मीद जतायी कि रहाणे इस मिले मौके का पूरा इस्तेमाल अपने पेशेवर करियर को बढ़ाने में करेगा. उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वह अपने अनुभव से इस मौके का फायदा उठाने में सफल रहेगा और फिर से भारतीय टीम में अपना स्थान बनायेगा.

इनपुट- पीटीआई भाषा

trending this week