पूर्व क्रिकेटर सुनील जोशी ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से मुलाकात की है. जोशी ने धोनी के साथ रांची में काफी लंबा समय बिताया. जोशी ने धोनी के बाइक कलेक्शन को भी देखा था. अब धोनी से मुलाकात के बाद सुनील जोशी ने पुराने दिनों को याद किया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने इसे साझा किया है.
रेलवे क्वार्टर और रेलवे से जुड़ी यादें शेयर की
सुनील जोशी ने फेसबुक पर एमएम धोनी के साथ मुलाकात और रेलवे क्वार्टर से जुड़ी यादें शेयर की है. उन्होंने लिखा कि धोनी और मेरी मुलाकात ने हम दोनों के लिए रेलवे से जुड़ी यादें साझा यादें ताजा कर दी. धोनी ने अपनी क्रिकेट यात्रा भारतीय रेलवे से शुरू की थी. जब हम उनके पहले रेलवे क्वार्टर में एक साथ टहल रहे थे, तो वह पुरानी यादें एक बार फिर वापस आ गई.
सुनील जोशी ने लिखा मेरे पिता एक रेलवे अधीक्षक थे और मैं क्रिकेट अभ्यास के लिए गडग से हुबली तक ट्रेन से यात्रा करता था, अपने कौशल को बेहतर बनाने के दृढ़ संकल्प के साथ ट्रेनों में लंबे समय तक बिताता था. रेलवे से लेकर क्रिकेट के मैदान तक, हमारी कहानियां उस अनोखे सफर के बारे में बताती हैं जिसे सिर्फ कड़ी मेहनत और समर्पण से पूरा किया जा सकता है.
सुनील जोशी ने भारत के लिए 15 टेस्ट और 69 वनडे खेले
बता दें कि सुनील जोशी ने भारत के लिए 15 टेस्ट और 69 वनडे मैच खेले. भारत के इस स्पिनर ने 15 टेस्ट में 41 विकेट लिए, वहीं 69 वनडे मैच में उन्होंने 69 विकेट हासिल किए. वनडे में छह रन देकर पांच विकेट उनका बेस्ट बॉलिंग स्पेल है.