फ्लाइट हुई लेट, किस्मत से मिला मौका- सुनील नरेन ने 7 ओवरों में 7 विकेट लेकर मचा दिया तहलका
Sunil Narine ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने सात विकेट लिए. एक वक्त था जब उनकी फ्लाइट लेट हो गई और इसी वजह से उन्हें इस मैच में खेलने का मौका मिला.
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर सुनील नरेन ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 शुरू होने से पहले जबर्दस्त फॉर्म के संकेत दिए हैं. उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की है. उन्होंने सात ओवर गेंदबाजी की. ये सातों ओवरों में सात मेडिन फेंके. और तो और इन सात ओवरों में उन्होंने सात विकेट भी लिए. नरेन फ्लाइट पकड़ने वाले थे लेकिन किसी वजह से वह फ्लाइट लेट हो गई. और इसी वजह से उन्हें टीऐंडटी क्रिकेट बोर्ड प्रीमियरशिफ डिविडन 1 मैच में खेलने का मौका मिला. और इसमें उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की.
नरेन क्वीसं पार्क क्रिकेट क्लब की ओर से क्लार्क रोड यूनाइटेड के खिलाफ क्वींस पार्क ओवर, पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान पर उतरे.
अपने पिछले तीन मैचों में इस कैरेबियाई क्रिकेटर ने कुल 31 विकेट लिए थे. इसमें लगातार चार मैचों में पारी में पांच विकेट शामिल थे. नरेन ने विपक्षी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और सात विकेट लिए. उन्होंने कुल सात मेडिन ओवर फेंके.
इससे पहले मैच में क्वींस पार्क ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. यह पिच पहले से इस्तेमाल की गई थी. नरेन के जादू से पहले जॉन रस जैगसर और सियान हैकेट ने क्लार्क रोड के टॉप बल्लेबाजों को चलता किया.
डिजॉन चार्ल्स, निकोलस सुखदेव सिंह और जोशुआ प्रसाद आुट हो गए थे. इसके बाद सुनील नरेन और उनकी कलाकारी का वक्त था. उनकी गेंदबाजी के कमाल की वजह से विपक्षी टीम 24 ओवरों में सिर्फ 76 रन पर सिमट गई थी.
इसके जवाब में जब क्वींस पार्क की टीम मैदान पर उतरी तो ऐसा लगा कि वह बिलकुल ही अलग पिच पर खेल रही थी. उन्होंने इस पिच पर तीन विकेट पर 268 का स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी.
इस बीच, यह सिर्फ संयोग ही है कि नरेन की फ्लाइट लेट हो गई और वह इस मैच को खेल पाए. अबु धाबी में नाइट राइडर्स के लिए लिए आईएलटी20 में उन्हें 10 में से सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला था.
कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2023 में अपना पहला मैच 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी. टीम के लिए बड़ी समस्या है कि नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर अभी चोटिल हैं और वह कब तक फिट हो पाएंगे इस बारे में भी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.यह भी संभव है कि वह पूरे सीजन में न खेल पाएं.
COMMENTS