×

सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रेवर बेलिस को बनाया टीम का मुख्य कोच

सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा कर वेलिस को टीम का मुख्य कोच बनाए जाने की जानकारी दी।

Trevor Bayliss @Getty Images

Trevor Bayliss @Getty Images

इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लैंड को विश्व चैंपियन बनाने वाले कोच ट्रेवर बेलिस को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। गुरुवार को टीम ने सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा कर बेलिस को कोच बनाए जाने की जानकारी दी।

बेलिस इससे पहले आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ बतौर कोच काम कर चुके हैं। उनकी कोचिंग में गौतम गंभीर के कप्तान रहते टीम ने साल 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था।

बेलिस की कोचिंग में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहली बार आईसीसी विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में 27 साल बाद विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में सुपर ओवर के टाई होने के बाद टीम को ज्यादा चौके लगाने की वजह से विश्व कप विजेता घोषित किया गया था।

बेलिस इंग्लैंड की टीम के साथ जुड़े हुए हैं और एशेज सीरीज के बाद उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है।

 

trending this week