×

बड़े मैच में वह विराट, रोहित और धोनी जैसा प्रदर्शन करेंगे, इस खिलाड़ी के फैन हुए सुरेश रैना

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि मुझे उनकी बॉडी लैंग्वेज, उनका आत्म-विश्वास पसंद आया और उन्हें बड़े मैचों में खेलने की आदत पड़ गई है.

Suresh raina

Suresh raina

गुजरात टाइटंस ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस को 62 रन से हराकर 2023 आईपीएल फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. गुजरात टाइटंस ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 233 रन बनाए, टीम के ओपनर शुभमन गिल ने शानदार 129 रन की पारी खेली थी जो उन्होंने 60 गेंदों में सात चौकों और 10 छक्कों की मदद से बनायी जिसने गुजरात टाइटंस के लिए जीत के दरवाजे खोल दिए.

मुंबई ने कई बल्लेबाजों के साथ अच्छी शुरूआत करने की कोशिश की, लेकिन अंत में 10 गेंद शेष रहते हुए 171 रन बनाकर आउट हो गए.  सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 61 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात का फाइनल में रीमैच होगा, क्योंकि सीएसके ने मंगलवार को क्वालीफायर 1 में गुजरात को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी. गिल ने पहली पारी में 129 रन के शानदार प्रदर्शन से मैदान में तूफान ला दिया, जिससे टाइटन्स ने एक शानदार स्कोर खड़ा किया. जिसके बाद उनकी पारी की तारीफ हो रही है.

जियोसिनेमा के आईपीएल विशेषज्ञ सुरेश रैना ने युवा सलामी बल्लेबाज की जमकर तारीफ की. रैना ने कहा कि हमने जो शांति देखी,  इतने बड़े मैच में, बॉडी लैंग्वेज बहुत महत्वपूर्ण है, मैच में बाद में उन्होंने जो छक्के मारे, जिन्हें हम पिक-अप शॉट कहते हैं. उन्होंने कार्तिकेय को एक मारा और उसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि वह कर सकते हैं. लाइन में आओ और सिर्फ पिक-अप शॉट मारो.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि मुझे उनकी बॉडी लैंग्वेज, उनका आत्म-विश्वास पसंद आया और उन्हें बड़े मैचों में खेलने की आदत पड़ गई है. जरा विराट कोहली को देखिए, जैसा कि हमने पिछले साल देखा था जोस बटलर लेकिन आज रात हमने जो प्रदर्शन देखा, जब भी हमारे पास बड़े मैच होंगे, वह विराट, रोहित और एमएस धोनी जैसा प्रदर्शन करेंगे.

बता दें कि शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. वह ऑरेंज कप हासिल कर चुके हैं. उन्होंने अब तक 16 मैच में 60.79 की औसत और 156.43 की स्ट्राइक रेट से 851 रन बनाए हैं. वह आईपीएल के एक सीजन में विराट कोहली के बाद रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर है. विराट कोहली ने साल 2016 में 973 रन बनाए थे, जो फ्रेंचाइजी क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

इनपुट- आईएएनएस

trending this week