Suresh Raina (File Photo) © Getty Imagesभारतीय टीम में मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना को आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश की टीम का कप्तान बनाया गया है। 20 सितंबर से उत्तर प्रदेश और सौराष्ट्र के बीच मैच से टूर्नामेंट की शुरुआत होनी है। ये मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा।
सुरेश रैना इंग्लैंड दौरे के दौरान वनडे सीरीज में टीम इंडिया के सदस्य थे। उन्हें एशिया कप में भारतीय टीम में नहीं चुना गया है। अगले साल इंग्लैंड में विश्व कप खेला जाना है। ऐसे में भारतीय टीम में अपनी जगह बनने के लिए सुरेश रैना को विजय हजारी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
उत्तर प्रदेश की 16 सदस्यीय टीम में अंडर-19 विश्व कप के स्टार खिलाड़ी शिवम मावी और इंडिया ए के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत को जगह दी गई है। इसके अलावा पिछले आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स में जगह पाने वाले रिंकू सिंह भी उत्तर प्रदेश की टीम का हिस्सा हैं।
उत्तर प्रदेश की टीम:
सुरेश रैना (कप्तान), अक्षदीप नाथ, शिवम चौधरी, उमंग शर्मा, रिंकू सिंह, प्रियम गर्ग, समर्थ सिंह, उपेंद्र यादव, अभिषेक गोस्वामी, सौरभ कुमार, शिव सिंह, अंकित राजपूत, शिवम मावी, अमित मिश्रा, यश दलाल, मोहसिन खान।