मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव आईपीएल से फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. आईपीएल में सूर्य कुमार यादव का बल्ला जमकर बोल रहा है. पंजाब किंग्स के खिलाफ सूर्य कुमार यादव ने शनिवार को विस्फोटक पारी खेली. सूर्य कुमार यादव ने सिर्फ 23 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. सूर्य कुमार यादव अपनी बल्लेबाजी के दौरान पुराने रंग में नजर आए और चौका और छक्के की बरसात कर दी.
उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 26 गेंद में 57 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने सात चौका और तीन छक्के लगाए. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में उन्होंने 25 गेंद में 43 रन की पारी खेली थी, उस मैच में सूर्य कुमार यादव ने चार चौका और तीन छक्के लगाए थे.
सूर्य कुमार यादव ने इस मैच में टी-20 में छह हजार रन पूरे कर लिए हैं. टी-20 में छह हजार रन बनाने वाले वह सातवें भारतीय बल्लेबाज बने हैं.
T20 क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले भारतीय
166 – केएल राहुल
184 – विराट कोहली
213 – शिखर धवन
217 – सुरेश रैना
218 – रोहित शर्मा
225 – गौतम गंभीर
226 – सूर्यकुमार यादव
पंजाब किंग्स के खिलाफ MI का सबसे तेज अर्धशतक
19 गेंदें – 2015 में हरभजन सिंह
22 गेंदों – 2018 में कीरोन पोलार्ड
22 गेंदें – 2019 में कीरोन पोलार्ड
23 गेंदें- 2023 में सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव सबसे तेज 6000 T20 रन (गेंद)
4017 – सूर्यकुमार यादव
4295 – सुरेश रैना
4342 – केएल राहुल
4392 – एमएस धोनी
4501 – दिनेश कार्तिक
सूर्य कुमार यादव ने कैमरन ग्रीन के साथ 75 रन की साझेदारी की, जिससे मुंबई इंडिंयस की टीम ने मैच में शानदार वापसी की. कैमरन ग्रीन 43 गेंद में 67 रन की पारी खेलकर आउट हुए. सूर्य कुमार यादव जब आउट हुए तो मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 33 रन बनाने थे, मगर इसके बाद अर्शदीप सिंह की धारदार गेंदबाजी के आगे मुंबई की टीम लक्ष्य से 13 रन दूर रह गई. पंजाब किंग्स के 214 रन के जवाब में मुंबई की टीम 201 रन ही बना सकी.