Suryakumar Yadav और Sanju Samson की तुलना पर बोले कपिल देव, 'फिर किसी और की बात करने लगेंगे'
Kapil Dev ने कहा कि Suryakumar Yadav और Sanju Samson की तुलना नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा यह सही नहीं है. कपिल देव का मानना है कि सूर्या को और मौके मिलने चाहिए.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज में भारतीय टीम प्रबंधन ने सूर्यकुमार यादव को मिडल ऑर्डर में आजमाया. दुनिया के नंबर वन टी20 इंटरनैशनल बल्लेबाज सूर्या सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे. तीनों मैचों में वह पहली ही गेंद पर आउट हुए. इस गोल्डन डक की हैट्रिक के बाद वनडे टीम में उनकी जगह पर सवाल उठ रहे हैं. बीते कुछ वक्त से वनडे इंटरनैशनल में टीम इंडिया के सबसे कामयाब बल्लेबाज रहे श्रेयस अय्यर चोट की वजह से कुछ समय तक टीम के साथ नहीं रहेंगे. ऐसे में संजू सैमसन को टीम में शामिल करने की बात फिर चल उठी है. हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव की राय में सिलेक्टर्स को ऐसा फैसला नहीं लेना चाहिए.
कपिल देव का मानना है कि टीम प्रबंधन और सिलेक्टर्स को सूर्यकुमार में ही भरोसा जताए रखना चाहिए. उनका मानना है कि हालिया असफलताओं के बावजूद सूर्या को टीम का हिस्सा बनाए रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर संजू सैमसन भी प्रदर्शन नहीं कर पाए तो फिर किसी और को टीम में शामिल करने की मांग उठने लगेगी.
एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में कपिल ने कहा, 'एक क्रिकेटर जिसने इतना अच्छा खेला है उसे हमेशा मौके मिलेंगे. सूर्या और संजू सैमसन की तुलना मत कीजिए. यह सही नहीं है. अगर संजू सैसमन खराब दौर से गुजरता हैं तो फिर किसी अन्य के लिए बातचीत शुरू हो जाएगी. ऐसा नहीं होना चाहिए. अगर टीम प्रबंधन ने सूर्यकुमार यादव को बैक करने का फैसला किया है तो उन्हें और मौके मिलने चाहिए. हां, लोग बात करेंगे, अपनी राय देंगे लेकिन आखिरकार यह टीम प्रबंधन का फैसला है.'
सूर्या ने पहले दो मैचों में नंबर 4 पर बल्लेबाजी की लेकिन तीसरे और आखिरी वनडे इंटरनैशल मैच में उन्हें नंबर सात पर बैटिंग करने भेजा गया. उस समय 15 से भी कम ओवर बचे थे. परिस्थितियां सूर्यकुमार के खेल के अनुकूल थीं. वह टी20 के स्टाइल में बल्लेबाजी करने में माहिर हैं और उम्मीद थी कि यहां से वह मैच बना देंगे लेकिन वह पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए. बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर ने उनकी गिल्लियां बिखरे दीं.
सूर्या को बल्लेबाजी क्रम में नीचे भेजने के संभावित कारण पर चर्चा करते हुए कपिल ने कहा, 'मैच खत्म होने के बाद इस पर चर्चा करना काफी आसान होता है. हो सकता है कि सूर्यकुमार यादव को नंबर सात पर भेजकर उन्हें फिनिशर बनने का मौका दिया जा रहा हो. वनडे इंटरनैशनल में बल्लेबाजी क्रम में इस तरह का बदलाव कोई नया नहीं है. ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है. हां, कई बार अगर किसी बल्लेबाज का बैटिंग ऑर्डर नीचे किया जाए तो उसका असर उनके आत्मविश्वास पर भी पड़ता है. लेकिन इसकी जिम्मेदारी खिलाड़ी पर होती है कि वह यह सोचे, 'मैं खुद को टॉप ऑर्डर पर संभाल सकता हूं.' कोच और कप्तान को इसी सोच के साथ फैसले लेने चाहिए.'
COMMENTS