Suzie Bates © twitter pageमुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमयर लीग के पहले क्वालीफायर से पहले महिला टी-20 चैलेंज का एक प्रदर्शनी मैच खेला गया। इस मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवाज ने स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली ट्रेलब्लेजर्स को रोमांचक मुकाबले में हराया। भारत में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स को ”प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया।
महिला टी20: मिताली राज, डेनियल वाट की शानदार साझेदारी की मदद से सुपरनोवा ने ट्रेलब्लेजर्स को हराया
आखिरी गेंद तक खिंचे इस रोमांचक मुकाबले में सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को तीन विकेट से मात दी। न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 32 रन बनाए जबकि दो विकेट भी हासिल किए। इस प्रदर्शन के लिए उनको ”प्लेयर ऑफ द मैच” के खिताब से नवाजा गया।
सुपरनोवाज के लिए डेनियल व्याट ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। मिताली राज ने 22 रनों की पारी खेली। हरमनप्रीत ने 21 रनों का योगदान दिया। ट्रेलब्लेजर्स की ओर से पूनम यादव और सुजी बेट्स ने दो-दो विकेट लिए। झूलन गोस्वामी और एकता बिष्ट को एक-एक सफलता मिली।
ट्रेलब्लेजर्स की ओर से न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 37 गेंदों का सामना किया और दो चौके लगाए। जमियास रोड्रिगेज ने 23 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 25 रनों की पारी खेली। दीप्ती शर्मा ने 22 गेंदों में 21 रन बनाए। कप्तान स्मृति मंधाना ने 14 रनों का योगदान दिया। शिखा पांडे 14 रन बनाकर नाबाद रहीं।
सुपरनोवाज की ओर से मेगन शट और एलिसा पेरी ने दो-दो विकेट लिए। अनुजा पाटिल और राजेश्वरी गायकवाड़ को एक-एक सफलता मिली।