सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 (Syed Mushtaq Ali Trophy) के राउंड तीन के दौरान रविवार को कर्नाटक ने कप्तान मनीष पांडे 111(46) के आतिशी शतक की मदद से तमिलनाडु पर 146 रन से बड़ी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने 226/4 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु की टीम 80 रन पर ही ढेर हो गई। कर्नाटक के श्रेयस गोपाल ने पांच विकेट हॉल अपने नाम किया।
पढ़ें: रिषि अरोठे ने लिया 4-विकेट हॉल, बड़ौदा से हारा हैदराबाद
मनीष पांडे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मयंक अग्रवाल 15 रन बनाकर आउट हुए तो रौशन कदम ने 25 रनों का योगदान दिया। चौथे नंबर पर खेलने आए मनीष पांडे ने जिसके बाद दशरथ बी.आर. 43(30) के साथ मिलकर 155 रन की साझेदारी बनाई। अपनी पारी के दौरान मनीष पांडे ने नौ चौके और सात छक्के लगाए। वो नाबाद लौटे। तमिलनाडु के प्रतीक कटारिया को दो विकेट मिले।
पढ़ें: म्रुनाल देवधर-प्रथम सिंह की शतकीय साझेदारी के दम पर रेलवे टीम ने गोवा को हराया
227 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरुणाचल प्रदेश की टीम भारी दबाव में दिखी। टीम ने महज 36 रन पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला नहीं थमा। 60 रन तक पहुंचते-पहुंचते अरुणाचल प्रदेश की आधी टीम डगआउट में लौट चुकी थी। सलामी बल्लेबाज समर्थ सेठ ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। हालांकि 13वें ओवर में वो भी रनआउट हो गए। समर्थ के अलावा अरुणाचल प्रदेश का अन्य कोई भी खिलाड़ी दो अंकों में रन नहीं बना सका।