शिवशंकर रॉय की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के दम पर असम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के चौथे राउंड में बंगाल को 26 रनों के अंतर से हराया। रॉय ने 156 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदो पर 83 रनों की पारी खेली। जिसके दम पर असम ने बंगाल के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा जिसे विपक्षी टीम हासिल नहीं कर पाई।
ये भी पढ़ें:मयंक राघव की 80 रन की पारी से मणिपुर ने दर्ज की 10 विकेट से जीत
कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए असम टीम ने शिवशंकर रॉय (83) और रियान प्रयाग (52) के अर्धशतकों की मदद से 162/5 का स्कोर बनाया। बंगाल की ओर से अशोक डिंडा ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा ने सिक्किम के खिलाफ सौराष्ट्र को 7 विकेट से जीत दिलाई
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी। बंगाल की ओर से सबसे ज्यादा 43 रन सलामी बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी ने बनाए। जबकि ऋद्धिमान साहा (11) और कप्तान मनोज तिवारी (3) जैसे सीनियर बल्लेबाज सस्ते में आउट हुए।
असम की ओर से अबु नेचिम और मुख्तार हुसैन ने 2-2 विकटे लिए। जबकि प्रीतम दास, राजजुद्दीन अहमद, पल्लवकुमार दास और रियान प्रयाग ने एक-एक सफलता हासिल की।