फैज फजल की कप्तानी पारी, विदर्भ ने गुजरात को 5 विकेट से हराया
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सातवें राउंड के ग्रुप बी में विदर्भ ने गुजरात को 5 विकेट से हराया।
सैयद मुश्ताक अली के सातवें राउंड में विदर्भ टीम ने कप्तान फैज फजल की अगुवाई में गुजरात को 5 विकेट से हराया। सूरत के पिठवाला स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में गुजरात के दिए 122 रनों के लक्ष्य को विदर्भ टीम ने 18.2 ओवर में हासिल कर आसानी से मैच जीता।
विदर्भ टीम 6 मैचों में 20 अंक हासिल कर ग्रुप बी की टेबल में पहले स्थान पर है। वहीं गुजरात उतने ही मैचों में 16 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है।
मैच की शुरुआत में गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। गुजरात ने पांचवें ओवर में कप्तान पार्थिव पटेल (7) का विकेट खो दिया, जिसके बाद ध्रुव रावल (3) भी अगले ही ओवर में चलते बने।
सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल (38) और चिराग गांधी (30) की पारियों के दम पर गुजरात ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 121 रन बनाए। विदर्भ के अथर्व तायडे ने दो विकेट झटके, जबकि श्रीकांत वाघ और अक्षय कर्णवार ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में विदर्भ की टीम ने फजल की 39 रनों की पारी के दम पर शुरुआती विकेट जल्दी खोने के बावजूद 18.2 ओवर में 122/5 का स्कोर बनाकर मैच पर कब्जा किया। निचले क्रम के बल्लेबाज रुषभ राठौड़ ने कप्तान फजल का अच्छा साथ दिया। राठौड़ ने 22 गेंदो पर 37 रनों की पारी खेली।
गुजरात टीम की ओर से मनीष शर्मा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए, वहीं हार्दिक पटेल और अक्षर पटेल को एक-एक सफलताएं मिली।
COMMENTS