Advertisement
मुख्तार हुसैन ने झटके 4 विकेट, असम ने अरुणाचल प्रदेश को हराया
सैयद मुश्ताल अली ट्रॉफी के सातवें राउंड में अरुणाचल प्रदेश को असम के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
मुख्तार हुसैन के शानदार चार विकेट हॉल के दम पर असम ने अरुणाचल प्रदेश टीम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सातवें राउंड में 9 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। हालांकि इस जीत के बावजूद असम टीम सुपर लीग राउंड के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई।
असम 16 अंकों के साथ (+1.539 नेट रन रेट) ग्रुप डी टेबल में चौथे नंबर पर है। कर्नाटक ने 24 अंकों के साथ पहले नंबर पर कब्जा किया। वहीं 16-16 अंकों के साथ बंगाल (+2.063) और छत्तीसगढ़ (+1.539) क्रमश दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर लीग के लिए क्वालिफाई करेंगी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अरुणाचल प्रदेश टीम केवल 18 ओवर में 102 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज समर्थ सेठ ने बनाए। समर्थ ने 32 गेंदो पर 42 रनों की पारी खेली। उनके अलावा क्षितिज शर्मा ने 23 रनों की पारी खेली। बाकी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
मुख्तार हुसैन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में केवल 8 रन देकर 4 विकेट झटके। कप्तान अमित सिन्हा ने 2 विकेट लिए, जबकि जितुमोनी कलिता, राजजुद्दीन अहमद और रियान पराग को एक-एक सफलता मिली।
103 रनों के आसान लक्ष्य को असम टीम ने केवल 6.4 ओवर में हासिल कर लिया। असम की ओर से शीर्ष क्रम के तीनों बल्लेबाजों ने साझा प्रयास किया। पल्लवकुमार दास ने 34 रन बनाए और उनके साथी बल्लेबाज ने रिषभ दास ने 39 रनों की पारी खेली। राजजुद्दीन अहमद ने केवल 7 गेंदो पर चार चौकों और 2 छक्कों की मदद से 30 रन जड़े और असम टीम को जीत दिलाई।
COMMENTS