Advertisement
कर्नाटक ने उत्तर प्रदेश को 10 रन से हराया
जीत के लिए 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सका।
कर्नाटक ने कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सुपर लीग ग्रुप बी मैच में उत्तर प्रदेश को 10 रन से हरा दिया।
कर्नाटक ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बनाकर सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। उसके लिए रोहन कदम 35 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे, उनके अलावा मयंक अग्रवाल ने 33 रन का योगदान दिया। मनोज ने 19 गेंदों पर 25 रन बनाए। कप्तान मनीष पांडेय ने 20 गेंदों पर 22 वहीं करुण नायर ने 18 गेंदों 21 रन की पारी खेली। उत्तर प्रदेश की ओर से अंकित राजपूत, यश दयाल, सौरभ कुमार और अंकित चौधरी ने एक-एक विकेट लिया।
जीत के लिए 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सका और टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 139 रन ही बना सकी। उसके कप्तान और सलामी बल्लेबाज अक्षदीप नाथ ने 41 गेंद में पांच चौकों की मदद से 46 रन तथा विकेटकीपर उपेंद्र यादव ने 41 गेंद में तीन चौके से 42 रन जोड़े। इन दोनों के अलावा केवल दो बल्लेबाज समर्थ सिंह (15) और प्रियम गर्ग (16) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके।
कर्नाटक के वी कौशिक ने तीन विकेट जबकि आर विनय कुमार और जगदीश सुचित ने दो-दो विकेट लिए।
COMMENTS