Dinesh Karthik @ Twitterनए साल की शुरुआत में होने वाले घरेलू टी20 टूर्नामेंट मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021) के लिए तमिलनाडु क्रिकेट संघ (Tamil Nadu Cricket Team) ने अपने संभावित खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है। इस टीम में आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक(Dinesh Karthik) सहित मुरली विजय (Murli Vijay) और विजय शंकर (Vijay Shankar) का नाम भी शामिल है।
आईपीएल 2021 में अपनी जगह पक्की करने के लिए सभी क्रिकेटर इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे। मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021) के बाद ही आईपीएल 2021 के लिए ऑक्शन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। तमिलनाडु ने 26 संभावित खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की है। बल्लेबाज केबी अरूण कार्तिक, मध्यम तेज गेंदबाज संदीप वारियर के नाम भी तमिलनाडु क्रिकेट संघ द्वारा जारी सूची में है।
भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन टीम में नहीं हैं ।
तमिलनाडु के संभावित खिलाड़ी :
दिनेश कार्तिक, मुरली विजय, बी अपराजित, बी इंद्रजीत, विजय शंकर , एम शाहरूख खान, सी हरि निशांत, प्रदोष रंजन पॉल, केबी अरूण कार्तिक, अक्षय श्रीनिवासन, एन जगदीशन, एम अभिनव, अश्विन क्राइस्ट, एम मोहम्मद, जी पेरियासामी, संदीप वारियर, एस हरीश कुमार, के विग्नेश, आर सिलाम्बारासन, जे कौशिक, आर सोनु यादव, एम अश्विन, आर साइ किशोर, एम सिद्धार्थ, एल सत्यनारायणन, एम ई वाय अरूण मोझी।