सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021) के फाइनल मुकाबले में बडोदरा की टीम को फाइनल में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की कप्तानी वाली तमिलनाडु (Tamil Nadu vs Baroda) के हाथों हार का सामना करना पड़ा. हार के बाजवूद टीम के शानदार सफर से रेगुलर कप्तान क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) काफी खुश हैं. हार्दिक (Hardik Pandya) और क्रुणाल पांड्या ने टीम को लाजवाब प्रदर्शन के लिए बधाई दी.
क्रुणाल पांड्या पिता के निधन के चलते टूर्नामेंट बीच में ही छोड़कर वापस घर लौट गए थे. इसके बावजूद भी टीम विजयरथ पर सवार रही. क्वार्टर फाइनल में हरियाणा और सेमीफाइनल में पंजाब को हराने के बाद टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया.
क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने टीम की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “लड़कों तुमने पूरे टूर्नामेंट के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया. हम काफी आगे तक आ गए हैं और काफी आगे जाना अभी बाकी है.” हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भी टीम के खेल की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, “सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया. आपको अपने इस प्रदर्शन पर गर्व होना चाहिए.”
फाइनल मुकाबले में बडोदरा ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में महज 120 रन बनाए थे. विष्णु सोलंकी ने सर्वाधिक 49 रन बनाए. टीम ने महज 36 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान तमिलनाडु की टीम ने 12 गेंद बाकी रहते ही मैच अपने नाम कर दिया.