Syed Mushtaq Ali Trophy: Ajinkya Rahane को बड़ी जिम्मेदारी, अब संभालेंगे टीम की कमान
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे की कोशिश टूर्नामेंट में खोई फॉर्म को वापस हासिल करने पर होगी.
Syed Mushtaq Ali Trophy: भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में मुंबई की कमान संभालेंगे, जबकि 2020-21 में अपनी कप्तानी में टीम को विजय हजारे का खिताब दिलाने वाले पृथ्वी शॉ उपकप्तान होंगे. मुंबई क्रिकेट संघ ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.
रहाणे की कोशिश टूर्नामेंट में खोई फॉर्म को वापस हासिल करने पर होगी. उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर चार टेस्ट मैचों में महज 109 रन बनाए थे. उन्हें आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक भी मैच में एकादश में शामिल नहीं किया गया था.
मुंबई की टीम कर्नाटक, सर्विसेस, बंगाल, छत्तीसगढ़ और बड़ोदा के साथ ग्रुप बी में है. मुंबई के लीग मुकाबले चार नवंबर से गुवाहाटी में होंगे.
मुंबई की टीम इस प्रकार है: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ (उपकप्तान), आदित्य तारे, शिवम दुबे, तुषार देशपांडे, सरफराज खान, प्रशांत सोलंकी, शम्स मुलानी, अथर्व अंकोलेकर, धवल कुलकर्णी, हार्दिक तमोरे, मोहित अवस्थी, सिद्धेश लाड, साईराज पाटिल, अमन खान, अरमान जाफर, यशस्वी.
COMMENTS