अरुणाचल प्रदेश 75 रन पर ढेर, ओडिशा ने दर्ज की आठ विकेट से जीत
अभिषेक राउत 41(43) और संदीप पटनायक 28(23) ने मैच विंनिंग साझेदारी बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के मुकाबले में सोमवार को ओडिशा ने अरुणाचल प्रदेश (Odisha vs Arunachal Pradesh) पर आठ विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए अरुणाचल प्रदेश की टीम महज 75 रन पर ही ऑलआउट हो गई। आसान लक्ष्य को ओडिशा ने 14वें ओवर की पहली गेंद पर ही बना दिया।
अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज टेकी दोरिया ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। इसके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रिज पर नहीं टिक सका। अरुणाचल प्रदेश के केवल दो खिलाड़ी ही दो अंकों में रन बना पाए। देवव्रत प्रधान ने सर्वाधिक तीन और राजेश मोहंते व बिपलव समंतरे ने दो-दो विकेट निकाले।
76 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने के दौरान ओडिशा की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 11 रन पर टीम ने सलामी बल्लेबाज अनुराग सारंगी 1(6) और राजेश धूपर 5(7) का विकेट गंवा दिया था। जिसके बाद अभिषेक राउत 41(43) और संदीप पटनायक 28(23) ने साझेदारी बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। ओडिशा के दोनों विकेट अखिलेश साहनी को मिले।
COMMENTS