Advertisement

पारस डोगरा का अर्धशतक गया बेकार, उत्‍तराखंड को मिली 10 रन से जीत

उत्‍तराखंड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 141/6 रन बनाए। पुडुचेरी की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 131/9 रन ही बना सकी।

पारस डोगरा का अर्धशतक गया बेकार, उत्‍तराखंड को मिली 10 रन से जीत
Updated: February 24, 2019 8:36 PM IST | Edited By: Sandeep Gupta

सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी 2019  (Syed Mushtaq Ali Trophy) के मुकाबले में रविवार को उत्‍तराखंड ने पुडुचेरी पर 10 रन से जीत दर्ज की। पुडुचेरी के पारस डोगरा 53(42) ने अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि वो टीम को जीत नहीं दिला सके। उत्‍तराखंड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 141/6 रन बनाए। पुडुचेरी की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 131/9 रन ही बना सकी।

उत्‍तराखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। बतौर सलामी बल्‍लेबाज मैदान पर आए कप्‍तान रजत भाटिया ने 27 गेंद पर 30 रन की पारी खेली। टीम ने 57 रन के स्‍कोर पर अपने चार बल्‍लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। छठे नंबर पर खेलने आए विजय शर्मा ने 25 गेंद पर 30 रन बनाए। शिवम खुराना ने भी 23 गेंद पर 29 रन की पारी खेली। पुडुचेरी के फ़ाबिद अहमद ने सर्वाधिक दो विकेट निकाले।

142 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान पुडुचेरी ने शून्‍य के स्‍कोर पर ही कप्‍तान दामोदरन रोहित 0(2) का विकेट गंवा दिया था। विकेटकीपर एस. कार्तिक भी महज पांच रन का योगदान देकर आउट हो गए। पारस डोगरा ने अर्धशतक जड़कर टीम की लड़खड़ाती पारी को संभालने का प्रयास जरूर किया, लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरने के कारण पुडुचेरी की टीम 131 रन ही बना पाई।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement