बांग्लादेश इस साल के आखिर में जिम्बाब्वे के खिलाफ नए टेस्ट स्थल सिलहट में मैच खेलेगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आज यह जानकारी दी। येे बांग्लादेश का आठवां टेस्ट वेन्यू होगा।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ban-vs-wi-3rd-odi-mashrafe-mortaza-says-bangladesh-still-have-room-for-improvement-730296″][/link-to-post]
इस दर्शनीय मैदान पर अब तक सात टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं लेकिन उसने अब तक टेस्ट मैच या एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी नहीं की है।
बांग्लादेश और जिम्बाब्वे दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 03 से 07 नवंबर के बीच सिलहट में खेलेंगे। दूसरा टेस्ट मैच 11 से 15 नवंबर के बीच ढाका में खेला जाएगा।
जिम्बाब्वे की टीम इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ 03 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज भी खेलेगी। जिम्बाब्वे की टीम 16 अक्टूबर को ढाका पहुंचेगी। मेहमान टीम बांग्लादेश दौरे की शुरुआत 50 ओवर के प्रैक्टिस मैच से करेगी। ये मैच बीकेएसपी ग्राउंड पर 19 अक्टूबर को खेला जाएगा।
तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे 21 अक्टूबर को ढाका में खेला जाएगा। जबकि दूसरा और तीना वनडे क्रमश: 24 और 26 अक्टूबर को खेला जाएगा।
सिलहट में पहला टेस्ट खेलने से पहले जिम्बाब्वे की टीम 29 से 31 अक्टूबर तक चटगांव में तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलेगी। पहला टेस्ट मैच 3 नवंबर से खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा टेस्ट 11 से 15 नवंबर तक खेला जाएगा।