टी20-ब्लास्ट : बाबर आजम ने 55 गेंदों पर ठोका शतक, समरसेट को मिली बड़ी जीत
पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया।
पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम का टी20-ब्लास्ट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन जारी है।
आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर काबिज बाबर की नाबाद 102 रन की पारी के दम पर समरसेट काउंटी क्लब ने हैम्पशायर को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 63 रन से हरा दिया।
पढ़ें : टीम इंडिया के मुख्य कोच के लिए इंटरव्यू 15 अगस्त के बाद हो सकते हैं
बाबर ने 185.45 की स्ट्राइक रेट से 55 गेंदों में 102 रन की धमाकेदार पारी खेली। बाबर आजम ने अपनी इस पारी में 7 चौके और 6 छक्के लगाए।
WATCH: See highlights of a stunning T20 century from Babar Azam!#HAMvSOM #WeAreSOMERSET @TheRealPCB pic.twitter.com/ebBu5EEB1f
— Somerset Cricket ? (@SomersetCCC) August 9, 2019
बाबर के धमाकेदार शतक के दम पर समरसेट ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 202 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैम्पशायर ने 6 विकेट पर 69 रन बनाए। इसके बाद तेज बारिश के कारण आगे का खेल संभव नहीं हो पाया। ऐसे में समरसेट को डकवर्थ लुइस नियम के तहत विजेता घोषित कर दिया गया।
पढ़ें : अंडर-19 ट्राई सीरीज: हार के बावजूद भारत फाइनल में पहुंचा
मौजूदा टूर्नामेंट में बाबर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। उन्होंने अब तक कुल 425 रन बनाए है। इस शतक के अलावा उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाए हैं।
इंग्लैंड में हाल में संपन्न विश्व कप में भी बाबर का प्रदर्शन सराहनीय रहा था। विश्व कप में बाबर पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
COMMENTS