×

टी. नटराजन ने कोच रवि शास्त्री को दिखाया बॉलिंग का जलवा, तो इन 3 खिलाड़ियों ने किया प्लैंक कम्पीटिशन

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया ने आगामी सीजन के लिए अपनी कमर कसना शुरू कर दिया है. आज टी. नटराजन ने भी की बॉलिंग.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची टीम इंडिया ने मैदान पर अभ्यास शुरू कर दिया है. पहली बार टीम इंडिया का हिस्सा बने युवा तेज गेंदबाज टी. नटराजन (T Natarajan) भी आज नेट्स में बॉलिंग करते हुए दिखाई दिए. 29 वर्षीय नटराजन ने इस बार आईपीएल 2020 में अपनी धारदार बॉलिंग से सभी को काफी प्रभावित किया था और उन्हें पहली बार भारतीय टी20 टीम में शामिल किया गया है. आईपीएल में वह सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का हिस्सा थे.

नटराजन आज जब भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ अपनी बॉलिंग का नेट में अभ्यास कर रहे थे तो यहां टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) भी मौजूद थे. बीसीसीआई ने नटराजन की प्रैक्टिस का एक वीडियो अपने टि्वटर हैंडर पर शेयर किया है.

https://twitter.com/BCCI/status/1327930236458070016?s=20

29 वर्षीय नटराजन ने इस सीजन अपनी सटीक यॉर्कर से जानकारों को खूब प्रभावित किया है. आईपीएल में डेथ ओवर फेंकने में वह इस सीजन माहिर गेंदबाजों की श्रेणी में शामिल रहे.

अपनी शानदार फास्ट बॉलिंग और सटीक यॉर्कर के दम पर इस लेफ्टआर्म युवा तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया में तो जगह बना ली है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली को अपनी सटीक यॉर्कर से इतना प्रभावित कर पाएंगे कि उन्हें 3 मैचों की टी20 सीरीज में अपने डेब्यू का मौका मिल जाए.

https://twitter.com/BCCI/status/1327913950214725635?s=20

वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के 3 युवा खिलाड़ी जिम सेशन में प्लैंक एक्सरसाइज करते दिखाई दिए. इनमें युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल और मनीष पांडे शामिल हैं. बीसीसीआई ने तीनों खिलाड़ियों की प्लैंक का अभ्यास करते हुए एक तस्वीर साझा किया है, जिसमें ये खिलाड़ी अपनी-अपनी इस एक्सरसाइज में मग्न हैं. इस फोटो को कैप्शन देते हुए बीसीसीआई ने लिखा, ‘यहां मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल और मनीष पांडे के लिए प्लैंक चैलेंज जारी है. आपका व्यक्तिगत बेस्ट क्या है.’

trending this week