Advertisement

इयोन मोर्गन के धमाकेदार अर्धशतक से क्वार्टर फाइनल में पहुंचा मिडिलसेक्स

टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल में मिडिलसेक्स का सामना नॉटिंघमशायर से ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में 5 सितंबर को होगा।

इयोन मोर्गन के धमाकेदार अर्धशतक से क्वार्टर फाइनल में पहुंचा मिडिलसेक्स
Updated: August 31, 2019 3:04 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

एशेज सीरीज में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट भले ही कुछ खास नहीं कर पाए हों लेकिन वनडे टीम के कप्तान इयोन मोर्गन टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में धमाल मचा रहे हैं। शुक्रवार को सोमरसेट के खिलाफ मैच में धमाकेदार अर्धशतक जड़ा मोर्गन ने मिडिलसेक्स को क्वार्टर फाइनल में जगह दिलाई।

टॉन्टन में खेले गए साउथ ग्रुप के आखिरी मैच में इंग्लिश कप्तान ने 286.21 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए मात्र 29 गेंदो पर 83 रन जड़े। इस पारी को दौरान उन्होंने 5 चौकों और 8 छक्के लगाए। जिसकी मदद से मिडिलसेक्स ने सोमरसेट का दिया 227 रन का लक्ष्य केवल 17 ओवर में हासिल कर 6 विकेट से मैच लिया।

मैच की शुरुआत में सोमरसेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 226 रन बनाए। कप्तान टॉम एबेल ने 47 गेंदो पर 101 रन की शानदार पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम बैंटन (62) ने अर्धशतक जड़ा। हालांकि पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम शून्य पर आउट हो गए।

मिडलसेक्स टीम की ओर से मोर्गन के अलावा कप्तान डेविड मलान ने 14 गेंदो पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 41 रनों की पारी खेली। पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने भी 16 गेंदो पर 32 रनों की पारी खेली। मोर्गन ने 17वें ओवर में कुछ 24 रन बनाए और आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम के जीत के पार पहुंचाया।

टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल में मिडिलसेक्स का सामना नॉटिंघमशायर से ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में 5 सितंबर को होगा।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement