शाहरुख खान की राह पर प्रीति जिंटा, द.अफ्रीका की टी20 ग्लोबल लीग में खरीदी टीम
प्रीति जिंटा ने स्टेलेनबॉश मॉनार्क्स टीम खरीदी
इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने द.अफ्रीका में होने वाली टी20 ग्लोबल लीग में भी एक टीम खरीद ली है। प्रीति जिंटा ने स्टेलेनबॉश मॉनार्क्स नाम की टीम खरीदी है, जिसकी पुष्टि द.अफ्रीका क्रिकेट के चीफ एक्जिक्यूटिव हारून लोर्गट ने भी की है। लोर्गट ने एक बयान में कहा, 'मुझे ये ऐलान करते हुए बेहद ही खुशी हो रही है कि प्रीति जिंटा ने टी20 ग्लोबल लीग में टीम खरीदी है और उनका इस परिवार में स्वागत है। प्रीति जिंटा जैसी बॉलीवुड सुपरस्टार का टी20 ग्लोबल लीग से जुड़ना हमारी लीग के लिए अच्छा है।'
प्रीति जिंटा का स्टेलेनबॉश मॉनार्क्स टीम को खरीदने के बाद अब टी20 ग्लोबल लीग की सभी 8 टीमें बिक गई हैं। दिलचस्प बात ये है कि इस लीग में सिर्फ एक टीम का मालिक द.अफ्रीकी नागरिक है बाकी सभी टीमें बाहर के लोगों ने खरीदी है। प्रीति जिंटा के अलावा बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने भी ग्लोबल टी20 लीग में टीम खरीदी हुई है। शाहरुख की टीम का नाम केपटाउन नाइट राइडर्स है और जेपी ड्यूमिनी उनकी टीम के कप्तान हैं और जैक कालिस को उन्होंने कोच बनाया है। वहीं प्रीति जिंटा की टीम स्टेलेनबॉश मॉनार्क्स टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग हैं और उसकी कप्तानी फाफ डुप्लेसी के पास है। टॉस 'हेराफेरी' की आईसीसी से शिकायत करेगा श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड-सूत्र शाहरुख खान और प्रीति जिंटा के अलावा आईपीएल टीम के एक और मालिक जीएमआर ग्रुप ने भी द.अफ्रीकी टी20 लीग में टीम खरीदी है। जीएमआर ग्रुप की टीम का नाम जोबर्ग जायंट्स है। इस टीम के कोच पूर्व भारतीय ऑलराउंडर श्रीधरन श्रीराम हैं। टी20 लीग में पाकिस्तान सुपर लीग के दो टीम मालिकों ने भी टीम खरीदी है। जावेद अफरीदी ने बेनॉनी जाल्मी और राना फवाद डरबन कलंदर्स टीम के मालिक हैं। टी20 ग्लोबल लीग 3 नवंबर से शुरू होगा और इसका फाइनल मैच 16 दिसंबर को खेला जाएगा।Stellenbosch meets Bollywood in T20 Global League... meet the new owner of the @SBMonarchs - @realpreityzinta https://t.co/OandzR2lbZ pic.twitter.com/mCdx3TTOEq
— T20 Global League (@T20GL_) September 8, 2017
Also Read
- बावुमा के शतक से साउथ अफ्रीका का ODI सीरीज पर कब्जा, रैकिंग में इंग्लैंड को भारी नुकसान, भारत को फायदा
- IND-W vs SA-W: बारिश में धुला भारत-साउथ अफ्रीका T20 मैच
- ENG VS SA: इंग्लैंड VS साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज, लाइव स्ट्रीमिंग, हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, भारत में कब और कहां देखें ?
- अमनजोत कौर ने डेब्यू मैच में ही कर दिया कमाल, भारत को साउथ अफ्रीका पर दिलाई 27 रन से जीत
- VIDEO: बाउंड्री लाइन पर पाकिस्तानी एंकर को एंकरिंग करना पड़ा भारी, फील्डर ने मारी टक्कर
COMMENTS