Sarfraz Ahmed © IANSजिम्बाब्वे के खिलाफ जीत दर्ज करने के बावजूद पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद अपनी टीम के गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी निराश हैं। सरफराज का कहना है कि उन्होंने साथी गेंदबाजों से जिस तरह की गेंदबाजी की उम्मीद की थी वैसी नहीं हुई।
जिम्बाब्वे को 7 विकेट से हरा पाक फाइनल में, अब ऑस्ट्रेलिया से टक्कर
पाकिस्तान ने बुधवार को खेले गए मैच में जिम्बाब्वे को 7 विकेट से हराकर टी-20 ट्राई सीरीज के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज मेजबान टीम के बल्लेबाजों पर ज्यादा अंकुश नहीं लगाए पाए।
जिम्बाब्वे की ओर से ओपनर सोलोमोन मिरे ने 94 रन ठोक डाले जिसकी बदौलत मेजबान टीम ने 4 विकेट पर 162 रन का स्कोर खड़ा किया था। पाकिस्तान ने इस मैच में 7 गेंदबाजों को उतारा लेकिन चार को ही कामयाबी मिल पाई।
जीत के बाद सरफराज ने कहा, ‘ गेंदबाजों ने निराश किया। मैं उनकी गेंदबाजी से खुश नहीं हूं। यह बैटिंग के लिए अच्छी विकेट थी। हमारे लिए फाइनल से पहले बड़ा मैच कल (गुरुवार) का है। हम कोशिश करेंगे कि जीत के साथ फाइनल में जाएं।’
फाइनल से पहले पाकिस्तान अपने आखिरी लीग मैच में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। उसे यहां अब तक पराजय का सामना नहीं करना पड़ा है।