Advertisement

T20 World Cup 2021- AUS vs BAN- जांपा के पंजे से ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को रौंदा, प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर

ऑस्ट्रेलिया ने यहां एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश को धोकर प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर कब्जा किया है.

T20 World Cup 2021- AUS vs BAN- जांपा के पंजे से ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को रौंदा, प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर
Updated: November 4, 2021 7:29 PM IST | Edited By: India.com Staff

AUS vs BAN Match Report and Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप में गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उसे रौंद कर रख दिया. कंगारू टीम ने पहले अपने लेग स्पिनर एडम जाम्पा के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश को सिर्फ 73 रन पर ऑल आउट कर दिया. जांम्प ने 4 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. इसके बाद उसने सिर्फ 6.2 ओवर में यह मैच अपने नाम कर लिया. इस दमदार जीत की बदौलत उसने अपने रन रेट में भी जबरदस्त सुधार किया है, जिसकी बदौलत उसने अंकतालिका में साउथ अफ्रीका को नीचे धकेलकर नंबर दो का पायदान हासिल कर लिया है.

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था. यहां बांग्लादेश की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. उसका कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों और स्पिनरों का सामना नहीं कर पाया. बांग्लादेश की तरफ से केवल तीन बल्लेबाज मोहम्मद नईम (17), कप्तान महमुदुल्लाह (16) और शमीम हुसैन (19) ही दोहरे अंक में पहुंचे. उसकी पारी में सात चौके और एक छक्का लगा. इसके बाद कप्तान एरोन फिंच ने 20 गेंदों पर 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 40 रन बनाए. उन्होंने डेविड वॉर्नर (14 गेंदों पर 18) के साथ पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े.

ऑस्ट्रेलिया के अब चार मैच में साउथ अफ्रीका के समान 6 अंक हैं. फिंच की टीम हालांकि बेहतर रन रेट के कारण साउथ अफ्रीका से आगे दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट 1.031 और दक्षिण अफ्रीका 0.742 है. इंग्लैंड चार मैचों में आठ लेकर ग्रुप में शीर्ष पर है. बांग्लादेश ने अपनी लगातार पांचवी हार से टूर्नामेंट से विदा ली.

जंपा ने चार ओवर में 19 रन देकर पांच विकेट लिए. उनके अलावा तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (2/21) और जोश हेजलवुड (2/8) ने मिलकर चार विकेट हासिल किए, जबकि ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (1/6) ने एक बल्लेबाज को पवेलियन भेजा.

ऑस्ट्रेलिया के सामने छोटा लक्ष्य था और फिंच नेट रन रेट में सुधार करने के लिए कम से कम ओवरों में लक्ष्य तक पहुंचना चाहते थे. उन्होंने मुस्ताफिजुर को निशाने पर रखा. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इस तेज गेंदबाज पर चौके और छक्के से शुरुआत की और फिर अगले ओवर में भी एक छक्का लगाया. मुस्ताफिजुर के इस ओवर में वॉर्नर ने भी तीन चौके जड़े.

फिंच ने तस्किन अहमद पर लगातार दो छक्के जमाए लेकिन इस तेज गेंदबाज ने इसी ओवर में उन्हें बोल्ड कर दिया. शोरिफुल इस्लाम ने वॉर्नर की गिल्लियां बिखेरी लेकिन मिशेल मार्श (पांच गेंदों पर नाबाद 16) ने पावरप्ले के तुरंत बाद टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. उन्होंने तस्किन पर डीप मिडविकेट क्षेत्र में विजयी छक्का लगाया.

(इनपुट: भाषा)

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement