T20 World Cup 2021: Shoaib Akhtar और PTV होस्ट के बीच बहस बनी राष्ट्रीय मुद्दा, PM Imran Khan ने लिया संज्ञान
प्रधानमंत्री इमरान खान का मानना है कि नेशनल स्टार शोएब अख्तर के साथ राष्ट्रीय टीवी चैनल पर इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त लायक नहीं है.
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में पाकिस्तान का शानदार खेल जारी है. इस बीच हाल ही में पाकिस्तान ने जब न्यूजीलैंड को हराया था, तो इस मैच में चर्चा के दौरान पाकिस्तान के पीटीवी के मशहूर एंकर नौमान नियाज और पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई. शोएब अख्तर ने तब इस मामले को रफा-दफा करने के मकसद ने नौमान नियाज को कहा था कि वह ऑन एयर उनसे माफी मांग लें लेकिन नियाज ने ऐसा नहीं किया तो अख्तर ने बीच में ही वह शो छोड़ दिया.
अब यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया है. पाकिस्तान के संसदीय मामलों के राज्य मंत्री अली मोहम्मद खान ने खुलासा किया कि प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर ध्यान दिया है और समिति को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है. जियो न्यूज की एक हालिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि इमरान खान इस बात से भी नाराज हैं कि शो के होस्ट ने राष्ट्रीय स्टार शोएब अख्तर का अपमान किया है. उन्होंने कहा, 'आप ऑन एयर किसी को भी शो से चले जाने के लिए नहीं कह सकते, यह अहंकार है.'
उन्होंने कहा कि नियाज को अपनी और अख्तर की वैल्यू का मूल्यांकन करना चाहिए था. मंत्री ने आगे कहा, 'डॉ. नियाज को अख्तर का अपमान करने से पहले सौ बार सोचना चाहिए था.' उन्होंने सवाल किया, 'क्या हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों के सामने अपने राष्ट्रीय सितारों के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं?'
उन्होंने कहा कि दुनिया भर के लोग शो देख रहे थे और यह पाकिस्तान के लिए एक बड़ा दिन था. क्योंकि हमारी टीम ने न्यूजीलैंड को हरा दिया था. हर कोई जश्न मना रहा था और फिर यह घटना हो गई.
रिपोर्ट में कहा गया है कि खान ने दोहराया कि किसी को हमारे राष्ट्रीय सितारों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए. इस मुद्दे को हल करने के अख्तर के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं अख्तर की भी सराहना करूंगा, क्योंकि अपने स्वभाव के विपरीत उन्होंने शांति से काम किया. हालांकि वह अपनी आक्रामकता के लिए जाने जाते हैं, क्योंकि वह एक तेज गेंदबाज हैं.'
नियाज के इस बयान पर प्रकाश डालते हुए कि वह किसी और को शो की मेजबानी नहीं करने देंगे. मंत्री ने कहा कि राष्ट्र के स्वामित्व वाला चैनल किसी के पिता का नहीं है.
(इनपुट: आईएएनएस)
COMMENTS