टी-20 विश्व कप में श्रीलंका ने यूएई को हराकर सुपर-12 में पहुंचने की उम्मीद कायम रखी है. मंगलवार को खेले गए मैच में श्रीलंका ने एकतरफा मुकाबले में यूएई को 79 रन से हरा दिया. श्रीलंका ने यूएई के सामने जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य रखा था, यूएई की टीम 73 रन पर ढेर हो गई.
इससे पहले यूएई की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. श्रीलंका के ओपनर पाथुम निशंका और कुसल मेंडिस के बीच 42 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई. कुसल मेंडिस 18 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद निशंका ने धनजंय डि सिल्वा के साथ 50 रन जोड़े. धनजंय डी सिल्वा 21 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए. 15वें ओवर में यूएई के गेंदबाज कार्तिक मयप्पन ने हैट्रिक लेकर श्रीलंका को बैकफुट पर ला दिया. 15वें ओवर की चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर मयप्पन ने भानुका राजपक्षे (05 रन), चरिथ असलंका (00 रन) और दासुन शनाका (00 रन) को अपना शिकार बनाया. वानिंदु हसरंगा (02 रन) ने निराश किया. पाथुम निशंका ने अर्धशतक जड़ा और 60 गेंद में 74 रन बनाकर आउट हुए. चमिका करूणारत्ने ने आठ रन का योगदान दिया. श्रीलंका ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन बनाए. यूएई के लिए मयप्पन ने तीन विकेट लिए, वहीं जहूर खान को दो सफलता मिली.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे 17.1 ओवर में 73 रन पर ऑल आउट हो गई. आयान अफजल खान ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए. जुनैद सिद्दीकी ने 18 रन और चिराग सूरी ने 14 रन का योगदान दिया, इसके अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने चार ओवर में एक मेडन के साथ आठ रन देकर तीन विकेट लिए. दुष्मंथा चमीरा को भी तीन सफलता मिली. महीश तीक्ष्णा ने दो और दासुन शनाका ने एक विकेट हासिल किए.